हाथरस-27 सितम्बर।थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कस्बा मेंडू में आज बिजली शार्ट सर्किट से एक जनरल मर्चेंट की एक दुकान में भीषण आग लग गई। जिससे वहां अफरा तफरी मच गई। आगे की खबर पाकर पहले तो लोगों ने खुद आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन जब आग नहीं बुझी तो घटना की सूचना पुलिस और फायर स्टेशन को दी। फायर स्टेशन की टीम ने मौके पर पहुंचकर कई घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।।
बताया जाता है थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कस्बा मेंडू निवासी सागर कस्बे में ही जनरल मर्चेंट की दुकान करता है। बीती रात शार्ट सर्किट के चलते उसकी दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान से आग की लपटें उठती देख लोगों की भीड़ लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। ये तो गनीमत थी की आग की लपटें आसपास की दुकानों तक नहीं पहुंचीं।
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और दमकल को दी तो मौके पर पुलिस वह फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। दुकान के मालिक सागर का कहना है कि आग से सामान के अलावा डेढ़ लाख रुपए की नगदी भी जल गई।