Explore

Search
Close this search box.

Search

September 9, 2024 11:35 pm

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

काकोरी टेªन एक्शन शताब्दी समारोह का आयोजन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-9 अगस्त। सेठ फूलचंद बागला डिग्री कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के विद्यार्थियों के द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का कार्यक्रम बागला महाविद्यालय में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एक नए युग की शुरुआत को चिन्हित करने के लिए स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों और शहीदों को याद करना है। जिसके बारे में सभी स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारियों द्वारा बताया गया ।
काकोरी ट्रेन एक्शन एक ट्रेन डकैती थी, जो 9 अगस्त, 1925 को लखनऊ के पास काकोरी नामक गाँव में ब्रिटिश राज के खिलाफ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारियों द्वारा की गई थी। इस डकैती कार्यवाही को हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्लाह खान, राजेंद्र लाहिड़ी, केशव चक्रवर्ती, मुकुंदी लाल, बनवारी लाल सहित 10 क्रांतिकारियों ने अंजाम दिया था। तत्पश्चात प्रण लिया गया कि हम भी अपने देश, अपनी माटी के लिए विकास में अहम योगदान निभाएंगे तथा इस प्रकार हम सभी वीर सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. महावीर सिंह छोंकर, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के एन एसएस अधिकारी डॉ एमपी सिंह, द्वितीय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अधिकारी डॉ योगेश कुमार, तृतीय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अधिकारी सुश्री अंकिता उपस्थित रहे।
प्राचार्य डा. महावीर सिंह छोंकर ने इस कार्यक्रम में स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि करीब 100 साल तक लड़ाई लड़ने के बाद 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों के चंगुल से देश आजाद हुआ था। आजादी के समय लोगों में चेतना जगाने के लिए सेनानियों ने कई तरीके अपनाए। किसी ने अपने नारों की मदद से तो किसी ने अपने साहित्य के माध्यम से लोगों के बीच देशभक्ति की भावना जगाई और आजादी के लिए लोगों को प्रेरित किया। विद्यार्थियों में निशांत, तान्या, मनीष, कंचन, भावना, शीतल, तुषार, रोहित, सुमित, मनोज, अतुल, सानिया, आकाश, पलक, हेमलता, किरण इत्यादि उपस्थित रहे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर