हाथरस-9 अगस्त। काकोरी कांड 1925 में ब्रिटिश राज के खिलाफ क्रांतिकारियों द्वारा ट्रेन डकैती की घटना जिसका आयोजन हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन (एचआरए) के भारतीय क्रांतिकारियों द्वारा किया गया था। इसी प्रण के साथ अपने इन्ही शहीदों की याद में काकोरी कांड की पूर्व संध्या पर निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार ने बागला संयुक्त जिला अस्पताल में जिला स्तरीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी द्वारा फीता काटकर किया गया। शिविर में रक्तवीरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा लगभग हर तीन माह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। समय-समय पर इन शिविरों का आयोजन करने का एक कारण लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना भी है। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीराम जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कराकर की गई। मुख्य अतिथि के रूप में सीएमओ डा. मनजीत सिंह मौजूद थे। अस्पताल की ओर से सीएमएस डॉ. सूर्यप्रकाश सिंह, जिला काउन्सलर अरुण सूर्या, कमलेश कुमार, गोपाल आदि स्टाफ उपस्थित थे।
संस्था के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम का सफलता पूर्वक समापन कई यूनिट रक्तदान के साथ हुआ। एक यूनिट रक्तदान से 3 लोगों की जान बचाई जा सकती है एवं रक्तदाता के लिए भी ये फायदेमंद होता है।
कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव नीरज गोयल, कोषाध्यक्ष सीए प्रतीक अग्रवाल, कॉर्डिनेटर चंद्रप्रकाश अग्रवाल, सोशल मीडिया प्रभारी सारांश टालीवाल, धु्रव कोठीवाल, वरुण अग्रवाल, निष्कर्ष गर्ग, आशीष अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, सुनील कुमार आदि मौजूद थे।