सिकन्द्राराऊ-5 अगस्त। श्रावण मास में सोरों गंगाघाट से कांवड़ लेकर आ रहे कांवड़ियों के दो गुट आज कासगंज रोड स्थित मोहल्ला नगला शीशगर के निकट आपस में भिड़ गए। दोनों कांवड़िया गुटों में जमकर मारपीट हो गई। घटना में एक कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझा बुझाकर मामला शांत किया ।
बताया जाता है देवेश पुत्र गोकुल निवासी सलेमपुर सादाबाद अपने साथियों के साथ आज सोरों गंगाघाट से कांवड़ लेकर आ रहा था। दौड़ते समय दूसरे कावड़ वालों से वह आगे निकल गया। इससे दूसरे कांवड़ वाले चिढ़ गए और देवेश के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में उसका सिर फट गया। मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई और मौके पर हंगामा खड़ा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा कर रहे दोनों गुटों के कांवड़ियों को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया और दोनों गुटों के कांवड़ियों को आगे बढ़ा दिया।