Explore

Search
Close this search box.

Search

September 17, 2024 7:57 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कस्बा हाथरस जंक्शन पर हुईं चोरियों का खुलासाःशातिर दबोचा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस- 5 सितम्बर। थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत हुई चोरी की घटनाओं का आज खुलासा करते हुए 1 शातिर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किये हुये कान के टॉप्स, नाक का मोती व 20700 रुपये चोरी के बरामद किये हैं।
उल्लेखनीय है कि कल गौहरबानों पत्नी भूरे खाँ निवासी पोस्ट आफिस के पीछे कस्बा जंक्शन द्वारा थाना पर तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि अज्ञात चोर द्वारा उसके कमरे का ताला तोडकर बैग मे रखे एक जोडी टॉप्स, एक नाक का मोती एवं नगदी चोरी कर लिया गया है।
घटना के क्रम में पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा थाना प्रभारी को घटना का खुलासा कर शातिर की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए उक्त मुकद्दमंे से सम्बन्धित 1 शातिर को आज हाजीपुर रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से एक जोडी कान के टोप्स, 1 नाक का मोती (पीली धातु) एवं 5400 रुपये नगद तथा दूसरी चोरी की घटना के 15300 रुपये नगद से बरामद हुए है।
गिरफ्तार शातिर द्वारा पूछताछ करने पर अपने जुर्म का इकबाल करते हुये बताया कि उसने कल रात्रि में कस्बा हाथरस जंक्शन में पोस्ट ऑफिस के पीछे एक मकान में से एक जोडी कान के टोप्स, 1 नाक का मोती (पीली धातु) एवं 5400 रुपये नगद चोरी किये थे तथा शेष बचे 15300 रुपये के बारे में पूछने पर बताया कि उसने करीब एक माह पूर्व 5 अगस्त को मौहल्ला शास्त्री मार्केट वाली गली हाथरस जंक्शन में एक मकान में दिन में चोरी की थी (जिसके सम्बन्ध में 7 अगस्त) को बृजेश कुमार पुत्र नाहर सिंह निवासी मौहल्ला शास्त्री नगर मार्केट वाली गली के तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी और ये पैसे उसी चोरी में से शेष बचे रूपये है। गिरफ्तार शातिर मैं पुलिस को अपना नाम हरिओम शर्मा पुत्र रामकृष्ण शर्मा निवासी मोहल्ला शिवपुरी डाक घर के पीछे कस्बा हाथरस जंक्शन बताया है।
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में थाना प्रभारी योगेश कुमार, एसआई उमेश तिवारी, सिपाही परीक्षित वालियान, हो.गा. हरिओम शर्मा शामिल थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर