हाथरस । कस्बा सहपऊ में कब्रिस्तान की जमीन को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया और इसके चक्कर में कई घंटे तक एक वृद्धा का शव दफन नहीं हो सका। इस दौरान वहां हंगामा भी हुआ। बाद में प्रशासनिक अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंचे और शव को दफन कराया। कस्बा सहपऊ में बीती रात 80 वर्षीय जैतून बेगम पत्नी सूबेदार की बीमारी के चलते मौत हो गई।
आज सुबह जब परिवार और अन्य लोग उसके शव को दफनाने के लिए कब्रिस्तान में ले गए तो वहां कुछ लोगों ने इसमें अड़ंगा लगा दिया। इन लोगों ने कब्रिस्तान की जमीन को अपना बताया और शव को दफन करने से रोक दिया। इस पर वहां हंगामा खड़ा हो गया। हंगामे की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार सादाबाद और पुलिस अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। वहां जब भूमि संबंधी अभिलेख देखे गए तो यह जमीन कब्रिस्तान की निकली। अधिकारियों ने इस जमीन को अपना बताने वालों को जमकर फटकारा और इसके बाद इस वृद्धा का शव दफन हो सका। मौके पर काफी देर तक स्थिति हंगामेदार रही।
लेटेस्ट न्यूज़
बहलाफुसला कर नामजद ले गये बेटी को
September 8, 2024
5:56 pm
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
कब्रिस्तान की जमीन को लेकर हुआ हंगामा:कई घंटे तक रख रहा वृद्धा का शव, अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कराया दफन
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email