Explore

Search
Close this search box.

Search

September 17, 2024 9:04 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कपसिया में गत दस दिनों से तालाब में तैर रहा विशालकाय मगरमच्छ:दहशत में जीने को मजबूर हुए ग्रामीण

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

मगरमच्छ ने आधा दर्जन से अधिक पशुओं को बनाया ग्रास

सिकंदराराऊ। कासगंज रोड स्थित गांव कपसिया में पिछले दस दिनों से ग्रामीण तालाब में दिख रहे एक विशालकाय मगरमच्छ से दहशत में जीने को मजबूर हैं। मगरमच्छ आधा दर्जन से अधिक पशुओं को अपना ग्रास बना चुका है । विशालकाय मगरमच्छ से गांव में हड़कंप मचा हुआ है । ग्रामीणों ने उक्त मगरमच्छ को पकड़वाने की मांग की है । बतादें कि गांव कपसिया के तालाब में पिछले दस दिनों से प्रतिदिन एक विशालकाय मगरमच्छ को देखा जा रहा है। जोकि गांव के आधा दर्जन से अधिक पशुओं को अपना शिकार बना चुका है। ग्रामीणों की कई बकरियां तथा कुत्ते मगरमच्छ के चंगुल में फसकर काल के गाल में समा चुके हैं। गांव के तालाब में मगरमच्छ अपना मुहं फाड़कर इधर से उधर तैरता रहता है । जिसको देखकर गांव के बच्चे तथा ग्रामीण दहशत में हैं। गांव में मगरमच्छ की सूचना पर वन विभाग की टीम दो बार आ चुकी है । किंतु काफी प्रयास के बावजूद मगरमच्छ को पकड़ने में कोई सफलता नही मिली है । टीम खाली हाथ वापस लौट गई है। इधर गांव के तालाब में मगरमच्छ बेखौफ होकर तैर रहा है और मासूम जानवरों को अपना शिकार बना रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात का मौसम है । ऐसे में बरसात का पानी बढ़ गया तो तालाब से मगरमच्छ कभी भी बाहर आ सकता है । जिससे जनहानि का खतरा बना हुआ है। मगरमच्छ के भय के कारण मासूम बच्चों के साथ गांव के लोग भी दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से इस ओर ध्यान देने की गुहार लगाई है।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर