हाथरस-29 अगस्त। जिलाधिकारी आशीष कुमार के निर्देशन व जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा जारी संकल्प-एचईडब्ल्यू के अंतर्गत 100 दिन कैम्पेन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत महात्मा गांधी बालिका इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा ने कार्यक्रम में बालिकाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), स्पॉन्सरशिप योजना, बाल विवाह, दत्तक ग्रहण योजना, बाल श्रम, रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की वित्तीय वर्ष 2024-25 में बढ़ाई गई धनराशि की 6 श्रेणियों में 25000 रुपए दिए जाने का प्रावधान है। जिसमें प्रथम श्रेणी बालिका के जन्म होने पर रू० 5,000 एक मुश्त, द्वितीय श्रेणी बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरान्त रू० 2,000 एक मुश्त, तृतीय श्रेणी कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रू० 3,000 एक मुश्त, चतुर्थ श्रेणी कक्षा छ में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रू० 3,000 एक मुश्त, पंचम श्रेणी कक्षा नौ में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रू० 5,000 एक मुश्त, षष्टम् श्रेणी ऐसी बालिकायें जिन्होंने कक्षा 12वी उत्तीर्ण करके स्नातक अथवा 2 वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो रू० 7,000 एक मुश्त धनराशि प्रदान की जाती है।
वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक मनीषा भारद्वाज ने तीन नए कानूनों के बारे मे जानकारी दी गई। साथ ही वन स्टाप सेंटर की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सेवाओं कानूनी सहायता, अस्थाई आश्रय, मनोसामाजिक परामर्श, चिकित्सीय सहायता एवं पुलिस सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013, के प्रावधानों की जानकारी दी गई। महिलाओं और बच्चों की सहायता हेतु संचालित हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 112, 1090, की जानकारी भी प्रदान की गई। कार्यक्रम मे विद्यालय की शिक्षिकाएं एवं बंटी कुशवाहा उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
कन्या सुमंगला योजना की बढ़ी धनराशि के बारे में किया जागरूक
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email