Explore

Search
Close this search box.

Search

September 14, 2024 5:28 am

लेटेस्ट न्यूज़

कड़ी सुरक्षा व निगरानी में हुई पुलिस परीक्षाःडीएम-एसपी लेते रहे जायजा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-23 अगस्त। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 की परीक्षा आज से जनपद में शुरू हो गई है और परीक्षा शुरू होने के मौके पर सुबह ही जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से जनपद में उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 की पुनः लिखित परीक्षा को सकुशल, नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत परीक्षा केंद्रों का भ्रमण, निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था, ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस भर्ती परीक्षा जनपद में कुल 12 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई है और परीक्षा में 3984 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर शहर के मुख्य मार्गों पर रूट डायवर्जन भी किया गया है।
आज जिलाधिकारी आशीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से जनपद में उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 की पुनः लिखित परीक्षा को सकुशल, नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये के दृष्टिगत सेठ फूलचन्द्र बांगला(पी.जी.) कॉलेज, सीएलआरएन सेकसरिया इण्टर कॉलेज, डीआरबी इण्टर कॉलेज केन्द्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया । इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिस बल को चैक किया गया तथा सतर्कता के साथ ड्यूटी करते हुये परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।
भ्रमण/निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापकों से वार्ता कर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके उपरांत ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए बताया गया कि परीक्षा के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जाये तथा परीक्षा केन्द्र के आसपास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को ना आने दिया जाये।
भ्रमण/निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा केन्द्रांे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तथा सम्बन्धित को सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से भी सतर्क दृष्टि रखते हुये परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही ड्यूटी लगे अधिकारी कर्मचारीगणों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा केन्द्र के आसपास अनावश्यक लोग इकट्ठा न होने दे तथा संदिग्ध लगे तो जाँच अवश्य की जाये तथा परीक्षा को प्रभावित करने का प्रयास करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
पुलिस भर्ती परीक्षा में 3984 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं और परीक्षा जनपद में 12 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई है तथा परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपराह्न 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित कराई गई है। उक्त परीक्षा कल एवं परसों तथा 30 व 31 अगस्त को भी आयोजित होगी। पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक एवं तगड़े इंतजाम किए गए हैं तथा भारी संख्या में पुलिस बल एवं पिकेट के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे तथा सादा ड्रेस में भी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लगाया गया है, जिससे कि गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी नजर रखकर उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सके।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर