सादाबाद-21 सितम्बर। कोतवाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कजरौठी में बिजली का तार डालने को लेकर दो पक्षों में हुए झगड़े से सम्बन्धित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।।
पुलिस के मुताबिक कल रात्रि में थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कजरौठी में बिजली का तार जोडने को लेकर दो पक्षों में विवाद के उपरान्त झगड़ा हो गया है । जिसके सम्बन्ध में पुलिस द्वारा झगड़ा करने वाले लोगों के विरूद्ध थाना पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी सादाबाद के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक को मारपीट/पथराव करने वाले आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । जिसके क्रम में आज थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त अभियोग से सम्बन्धित 5 आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार लोगों में राजवीर सिंह पुत्र गणेशीलाल ,सत्यप्रकाश पुत्र रूम सिंह , अजय पुत्र कालीचरन, योगेन्द्र पुत्र कालीचरन व नीरज कुमार पुत्र कालीचरन निवासीगण ग्राम कजरौठी हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह मय टीम शामिल थे।