Explore

Search
Close this search box.

Search

November 4, 2024 11:26 am

लेटेस्ट न्यूज़

ओवरलोडिंग व अनाधिकृत वाहनों के विरुद्ध करें कार्यवाही-एडीएम

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सड़कों के गढ़ढ़ो भरवायें तत्काल-निर्देश

हाथरस-30 अक्टूबर। जिलाधिकारी राहुल पांडेय द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए अपर जिलाधिकारी डा. बसंत अग्रवाल ने यातायात संबंधी आदेशों का अनुपालन कराने एवं ओवर लोडिंग/अनाधिकृत वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों/ब्लैकस्पॉट्स स्थलों का मौका मुआयना कर रिर्पोट उपलब्ध कराने के साथ ही दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों/ब्लैकस्पॉट्स स्थलों पर दुर्घटनाओं को कम किये जाने हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होने दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों/ब्लैकस्पॉट्स स्थलों पर साईन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। जिन सड़कों में गढ्ढे हो रहे है उनके गढ्ढों को तत्काल भरना सुनिश्चित करें। राष्ट्रीय राजमार्गों एवं अन्य प्रमुख मार्गों पर बने स्पीड ब्रेकरों की मरम्मत कराने के साथ ही स्पीड ब्रेकरों से पूर्व साईन बोर्ड लगाने तथा मरम्मत संबंधित लम्बित कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने के साथ ही प्रगति रिपोर्ट फोटोग्राफ सहित प्रतिदिन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि सुनिश्चित करें कि ऐसे स्कूली छात्र/छात्राऐं जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है, वह विद्यालय आने हेतु किसी भी दशा में अपने दुपहिया वाहनों का प्रयोग न करें। साथ ही साथ सुनिश्चित करें कि प्राइवेट स्कूली वाहनों मंे ओवर लोडिंग न हो। ऑन रोड संचालित स्कूलों के मार्ग के दोनों तरफ ब्रेकर बनाने एवं छात्रों द्वारा सड़क पार कराये जाने हेतु स्कूली स्टॉफ को तैनात करना सुनिश्चित करें। स्कूली वाहनों का नियमित रूप से परीक्षण करने के निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी ने सघन अभियान चलाते हुए यातायात नियमों का पालन न करने वालों तथा दुपहिया वाहनों में हेलमेट का प्रयोग ने करने वालों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएचआई के कर्मचारियों को अपने मार्गांे पर साईन बोर्ड, स्पीड साईन बोर्ड, ब्रेकर, जेब्रा क्रॉसिंग, फुटपाथ की मरम्मत एवं आबादी क्षेत्रों में साईन बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएचएआई को जनपद में चिन्हित किये गये नवीन दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों/ब्लैकस्पॉट्स के दोनों तरफ नियमानुसार निर्धारित दूरी से पहले ब्लैकस्पॉट चेतावनी बोर्ड लगाये जाने के निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी द्वारा आगामी शीत ऋतु के दृष्टिगत एनएचएआई विभाग को मार्गों पर रोड इंजीनियरिंग कार्य कराने के निर्देश दिये तथा टोल प्लाजा पर आने-जाने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के निर्देश दिये।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने माह सितम्बर में परिवहन विभाग विभाग द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में अवगत कराया कि हेलमेट का प्रयोग न करने पर 825, सीटबेल्ट का प्रयोग न करने पर 206, माल वाहनों में ओवर लोडिंग में 77, नशे की हालत में वाहन संचालन में 6, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग करने पर 56, रांग साइड वाहनों के संचालन पर 56, ओवर लोडिंग यात्री वाहन (विशेषकर स्कूली वाहन, ऑटो, टेम्पो, बैटरी रिक्शा) के 58 चालान किए गए तथा अन्य प्रर्वतन के माध्यम से की गई कृत कार्यवाही से अवगत कराया।
बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ यातायात, प्रभारी यातायात निरीक्षक, अधिशासी अभियन्ता, लोनिवि, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियंता नगर पालिका, समिति सदस्यध्एन.एच.ए.आई.के कर्मचारी तथा अन्य संबंधित अधिकारीध्कर्मचारी उपस्थित थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर