Explore

Search
Close this search box.

Search

December 9, 2024 9:46 am

लेटेस्ट न्यूज़

ऐतिहासिकता के साथ निकली बाबा जाहरवीर जी की छड़ी शोभायात्रा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दर्जनों झांकियों व बैण्डों ने मचाई धूम: आतिशबाजी: बाबा जाहरवीर जी के पूजन,आरती को उमडे भक्तरू भव्य स्वागत

हाथरस-30 जुलाई। करोड़ों करोड़ों की आस्था, श्रद्धा एवं मनोकामना पूर्ण करने वाले परम दयालु, परम कृपालु श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज जी की विशाल एवं भव्य ऐतिहासिक छड़ी मेला महोत्सव शोभायात्रा भारी धूमधाम के साथ शहर में निकाली गई। बाबा श्री जाहरवीर जी के विशाल एवं भव्य छड़ी मेला महोत्सव में भक्तों की जहां देर रात्रि तक भारी भीड़ उमड़ती रही। वही शोभायात्रा में शामिल दर्जनों झांकियां एवं बैण्ड लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे तथा पूरे शहर भर में बाबा जाहरवीर जी की दर्जन स्थानों पर भक्तों द्वारा आरती उतार कर स्वागत एवं पूजा अर्चना की गई और मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना की गई।
शहर में पिछले 43 वर्षों से बाबा श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज की भव्य एवं ऐतिहासिक शोभायात्रा श्री जाहरवीर कमेटी सेवा समिति के तत्वावधान में एवं श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज छड़ी मेला महोत्सव कमेटी के नेतृत्व में 43 वें छड़ी मेला का भव्य शुभारंभ लाला का नगला पुलिस चैकी के पास पथवारी माता मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया और विशाल एवं भव्य ऐतिहासिक छड़ी मेला महोत्सव के शुभारंभकर्ता एवं प्रमुख समाजसेवी डा.विकास शर्मा डायरेक्टर फोकस अल्ट्रासाउंड द्वारा किया गया। इस मौके पर मेला के अध्यक्ष सुमित वाष्र्णेय रियल एस्टेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय शर्मा, उपाध्यक्ष तरुण शर्मा, प्रवीण खंडेलवाल, कमेटी के अध्यक्ष आनंद वाष्र्णेय, बौ. प्रशांत शर्मा द्वारा बाबा की आरती की गई।
इस मौके पर श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज छड़ी मेला महोत्सव के अध्यक्ष सुमित वाष्र्णेय द्वारा मुख्य अतिथि डॉ. विकास शर्मा का दुपट्टा ओढ़ाकर एवं फूलमाला से लादकर जहां जोरदार स्वागत किया गया। वहीं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। साथ ही मेला में पधारे अन्य अतिथियों का भी भव्य स्वागत व सम्मान किया गया।
मेला महोत्सव में भाजपा शहर अध्यक्ष मूलचंद वाष्र्णेय, धीरज जैन, शुभम एलानी, छोटू खण्डेलवाल राहुल वाष्र्णेय, शशांक उपाध्याय, चाहत सिंघल, अमित कौशिक, प्रदीप गुप्ता, बांके बिहारी वाष्र्णेय, महेश अग्रवाल रंग वाले, अमित कुशवाहा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज छड़ी मेला महोत्सव का मेला पथवारी मंदिर से शुरू होकर विजय नगर, मुरसान गेट, बांस मंडी, गांधी चैक, बुर्ज वाला कुआ, घंटाघर, बेनीगंज, रामलीला ग्राउंड, कमला बाजार, गुडिहाई बाजार, हलवाई खाना, नजिहाई, रूई की मंडी, लोहट बाजार, पसरट्टा बाजार, नयागंज, चक्की बाजार, मेंडू गेट पुलिस चैकी, चावड गेट, चूना वाला डंडा होते हुए सादाबाद गेट स्थित अंगूमल धर्मशाला पर रात्रि एक बजे विश्राम हुआ।
मेला पदाधिकारियों का शहर के मुख्य चैराहों एवं अन्य स्थानों पर शहर की धर्मप्रेमी जनता एवं सामाजिक संगठनों ने जगह जगह फूलमालाओं एव पटकाओं को पहनाकर मेला अध्यक्ष सुमित वाष्र्णेय, प्रमुख समाजसेवी डॉ. विकास शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय शर्मा, उपाध्यक्ष तरुण शर्मा, प्रवीन खंडेलवाल आदि का स्वागत किया गया। मेले में पूरे देश से आई हुई आकर्षक एव भव्य धार्मिक झांकियों तथा बैंडो ने अपना प्रदर्शन कर मेला महोत्सव की शान में चार चांद लगा दिए और मेला महोत्सव भव्यता एवं ऐतिहासिकता के साथ संपन्न हुआ।
श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज छड़ी मेला महोत्सव के मौके पर बाबा जाहरवीर जी के दर्शन एवं आरती उतारने के लिए शहर भर में भक्तों की जहां भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं भक्तों द्वारा जगह-जगह पर बाबा जाहरवीर जी की आरती उतार कर उन्हें भोग लगाया गया और बाबा से उन्नति, प्रगति, सुख, शांति, समृद्धि की कामना करते हुए प्रार्थना की गई। मेला महोत्सव में मयंक गुप्ता गुप्ता मेंशन, अतुल चैधरी, गोविंद राम गुप्ता, महामंत्री बांके बिहारी वाष्र्णेय, लोकेश अग्रवाल, राहुल वाष्र्णेय, अमित कौशिक वासुदेव वाष्र्णेय, योगेश वाष्र्णेय, प्रभात वाष्र्णेय, संजीव वाष्र्णेय, दिव्यांशु अग्रवाल, गौरव खंडेलवाल, हर्ष वाष्र्णेय, अंकित गौड, धीरज जैन, सभासद बीना जैन, गौरव शास्त्री, महेश अग्रवाल, ललतेश गुप्ता, रूप किशोर जीके, लोकेश अग्रवाल आदि तमाम भक्तजन शामिल थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर