Explore

Search
Close this search box.

Search

September 9, 2024 11:06 pm

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

एस.के.एस.राॅयल मोटो गैलरी का भव्य उद्घाटनःग्राहकों की उमड़ी भीड़

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कोठी,बंगला, शोरूम आदि को सजाने के लिए टाइल्स, स्टोन सैनेटरी वेयर्स व बाथ स्टूडियो के बेहतरीन उत्पादों के शोरूम


हाथरस- 3 जून। शहर की जनता को अपने घर व मकान, दुकान व अन्य प्रतिष्ठानों को बनाने के बाद सजाने व संवारने के लिए अच्छी-अच्छी टाइल्स, स्टोन, सैनेटरी वेयर्स आदि उत्पाद अच्छी क्वालिटी के साथ देश की नामी गिरामी कंपनी मोटो के उपलब्ध कराए जाने हेतु एस.के.एस. राॅयल मोटो गैलरी का भव्य उद्घाटन किया गया है और भव्य शोरूम के शुभारंभ के मौके पर बेहतरीन एवं अच्छी क्वालिटी की टाइल्स, स्टोंस व सेनेटरी वेयर्स को देखने एवं खरीदने के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ पहले ही दिन उमड़ पड़ी।
शहर के आगरा रोड पर डीआरबी इंटर कॉलेज कॉम्पलैक्स पर देश की नामी-गिरामी तथा मजबूत एंव टिकाऊ उत्पाद देने वाली प्रमुख टाइल्स कंपनी मोटो के उत्पादों के शोरूम एस.के.एस. रॉयल मोटो गैलरी का विधिवत पूजा अर्चना के साथ भव्य शुभारंभ किया गया है और ग्राहकों को एस. के. एस. रॉयल मोटो गैलरी गैलरी पर टाइल्स, स्टोंस, सेनेटरी वेयर एंड बाथ स्टूडियो के प्रोडक्ट ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं।
एस. के. एस. रॉयल मोटो गैलरी टाइल्स, स्टोन्स, सैनेटरी वेयर्स एवं बाथ-स्टूडियो का भव्य उद्घाटन मोटो ग्रुप के डायरेक्टर मोहित पटेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उ.प्र.सरकार के राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चैधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा रामवीर सिंह भैयाजी, भाजपा नेता श्यौराज सिंह (अलीगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष पति), प्रमुख चिकित्सक डाॅ. भरत यादव, आर.पी. गुप्ता, आर.सी.गोला, मोतीराम गोला एड. आदि का स्वागत राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य डी.आर.बी. इण्टर काॅलेज एवं एम.एल.डी.वी. तथा आर.के.एस.के.इण्टरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त, पूर्व प्रधानाचार्या एम.एल.डी.वी. शैलकान्ता गुप्ता, कुमुद कुमार गुप्ता, राघवेन्द्र गुप्ता, हर्षित गुप्ता एड़., इंजीनियर दिव्यालोक गुप्ता, विश्वजीत गुप्ता, मोहक गुप्ता, युग गुप्ता एवं उनकी पूरी टीम द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षाविद्, चिकित्सक, एडवोकेट, समाजसेवी, व्यापारीगण एवं पत्रकार बन्धु आदि ने शुभकामनाएं देते हुये आशा व्यक्त की, कि यह प्रतिष्ठान निकट भविष्य में गुणवत्तापूर्ण, उत्कृष्ट कोटि का व्यापार करते हुये जन-जन की सेवा के लिये समर्पित रहेगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रामगोपाल दाल वाले, नन्नूमल गुप्ता, चेतन्य प्रकाश (प्रधानाचार्य), पूनम वाष्र्णेय (प्रधानाचार्या), कल्पना कुमारी, दीपिका गुप्ता, राजीव गुप्ता (अलीगढ़), ई.खुशी गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, जीतू अरोरा, पुनीत गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद, भीकेन्द्र कुमार वाष्र्णेय आदि का सहयोग रहा।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर