भीषण गर्मी में विद्युत व्यवस्था चरमरा जाने के कारण किसानों को भारी नुकसान झेलना पड रहा है। अपनी समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश अध्यक्ष पंडित राजपाल शर्मा एवं जिला संगठन मंत्री संजीव कुमार भोला सूर्यवंशी के नेतृत्व विद्युत अधिशासी अधिकारी अभिनव तिवारी एवं एसडीओ केडी शर्मा से वार्ता कर जिले में हो रही विद्युत कटौती व जर्जर लाइन को दुरुस्त करने की मांग की।
सोमवार को विद्युत अधिकारियों से बातचीत के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कुछ किसानों के पर झूठा बिजली चोरी के आरोप को लेकर चर्चा की और इन अरोपों को खारिज कराने की मांग की। कहा कि किसानों को इन समस्याओं के कारण बे-वजह परेशान होना पड़ रहा है। अतः अधिशासी अधिकारी किसानों की समस्याओं का जल्दी से जल्दी समाधान किया जाए। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष सासनी सुनील शर्मा, तहसील अध्यक्ष हाथरस बंटी ठाकुर, ग्राम अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, विकास चैधरी, मूलचंद बघेल, अंकित ठाकुर, कपिल तोमर, विनोद कुमार, राहुल पाल सिंह ,कुमार सिंह, विष्णु चैधरी, प्रेमपाल सिंह आदि किसान मौजूद थे।