Explore

Search
Close this search box.

Search

September 17, 2024 10:02 pm

लेटेस्ट न्यूज़

एसआरबी स्कूल में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवसःशहीदों को नमन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-15 अगस्त। शहर के आगरा रोड स्थित श्री राधा बिहारी पब्लिक स्कूल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम एंव उल्लास के साथ मनाया गया।
एसआरबी पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज प्रमुख समाजसेवी नन्नूमल गुप्ता, विद्यालय के अध्यक्ष एपी सिंह, निदेशक प्रदीप सेंगर, प्रबंधक पुनीत सिंह, प्रिंसिपल विक्रम सिंह, अनुशासन अधिकारी सचिन अग्निहोत्री द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। ध्वजारोहण के साथ ही देश के अमर शहीदों को नमन कर याद किया गया।
कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत कविता, भाषण आदि का प्रदर्शन विद्यालय के छात्रों द्वारा किया गया। इससे पूर्व विद्यालय में कई दिनों से आयोजित की जा रही गतिविधियों का भी समापन हो गया। इन गतिविधियों में विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पूरी निष्ठा के साथ प्रतिभाग किया।
इस दौरान छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार की आकृतियां, देश प्रेम के गाने, कविताएं तथा पथ संचलन भी शामिल था। यह सभी कार्यक्रम काफी आकर्षक थे। नन्हे मुन्ने बच्चों ने देश के प्रसिद्ध प्रेरक व्यक्तियों के पोशाक पहनकर सभी की तालियां बटोरी। सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों का सहयोग प्रशंसनीय था।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर