हाथरस-29 अगस्त। श्याम कुंज स्थित एमएलडीवी पब्लिक इण्टर कालेज में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ विद्यार्थियों में देश-प्रेम व संस्कारों को जाग्रत करने हेतु भारतीय विकास परिषद के तत्वावधान में ‘भारत को जानो’ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया।
विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये संस्था के डायरेक्टर व राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित डीआरवी इण्टर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्त ने बतलाया कि खेल मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास के लिये महत्वपूर्ण है। यह हमें स्वस्थ रखने, दिमाग की क्षमता को विकसित करने, सामरिकता का अभ्यास करने और टीमवर्क करने का अवसर प्रदान करते हैं। खेलों में भाग लेने से शारीरिक, बौद्विक विकास होता है और मानसिक तनाव कम होता है। संस्कारों का महत्व समझाते हुये उन्होंने बतलाया कि बदलते परिवेष में किशोर व किशोरियां विभिन्न दुसंगत का शिकार होते जा रहे हैं, जिन्हें रोकने के लिये विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ देश-प्रेम व संस्कारों को भी बढ़ावा मिलना चाहिये।
खेल प्रतियोगिताओं में लखन दीक्षित, वरूण कुमार, नकुल गुप्ता, कौशल दीक्षित, शिवम सिंह, हर्षवर्धन, अभय उपाध्याय, पुष्पेन्द्र, शौर्य, सलौनी, धैर्य आदि छात्रों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता को 2 स्तरों पर आयोजित कराया गया, जिसमें जूनियर व सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासनिक प्रमुख हर्षित गुप्ता एड., कार्डिनेटर रेखा जादौन, ललिता पाठक, आरके शर्मा, संजय मिश्रा, चारू गुप्ता, ज्योति शर्मा, अभिषेक चैहान, हिमांशु वाष्र्णेय आदि का सहयोग रहा। अंत में प्रधानाचार्या पूनम वाश्र्णेय द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।