Explore

Search
Close this search box.

Search

October 5, 2024 9:57 am

लेटेस्ट न्यूज़

एमएलडीवी एवं आरकेएसके इण्टरनेषनल स्कूल में हुआ महात्मा गांधी व लालबहादुर षास्त्री को किया याद

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-2 अक्टूबर। श्यामकुंज स्थित एमएलडीवी पब्लिक इण्टर कालेज एवं तरफरा रोड़ स्थित आरकेएसके इण्टरनेशनल स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ एमएलडीवी की प्रधानाचार्या पूनम वाष्र्णेय एवं आरकेएसके स्कूल की उप-प्रधानाचार्या प्रीति यादव एवं नीलू शर्मा, कार्डिनेटर शैलकान्ता गुप्ता, प्रशासनिक प्रमुख हर्षित गुप्ता एड. एवं संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने माँ सरस्वती, स्वतंत्रता संग्राम के नायक बापू एवं जय जवान जय किसान का उद्घोष कर भारत पाकिस्तान युद्ध में पाकिस्तान के दाँत खट्टे करने वाले लाल बहादुर शास्त्री के छवि चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप-प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित डीआरबी के पूर्व प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्त ने कहा कि लोग सुख और भोग की खोज करने के लिये आते हैं, किन्तु बापू तो अस्तेय, अहिंसा, शत्रु से प्रेम करने, विश्व को शान्ति के मार्ग पर चलाने एवं सत्य की राह दिखाने के लिये अवतरित हुये थे। उन्होंने कहा कि ‘‘दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल, सावरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल’’ महात्मा गांधी का यह करिश्माई नेतृत्व ही था कि बिना हथियार उठाये भारत पर 300 वर्षों से अधिक शासन कर रही ताकतवर ब्रिटिश हुकूमत को उन्होंने भारत छोडने पर मजबूर कर दिया था। मार्टिन लूथर किंग, आइंस्टीन, नेल्सन मंडेला जैसी विश्व की नामचीन हस्तियां महात्मा गांधी के उत्कृष्ट व्यक्तित्व एवं सद्-संकल्प व सुविचारों से प्रभावित थीं। आज आवश्यकता है कि हम उनके दिखाये हुये मार्ग का अनुसरण करते हुये एक बार फिर से विश्व में भारत की विजय-दुदुंभी बजा सकें।
इस अवसर पर छात्रों द्वारा 19वीं सदी के महानायक महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कविता पाठ में प्रथम वंशिका व वंश अरोरा, द्वितीय गौरी व तेजस्वी एवं चित्रकला प्रतियोगिता में साक्षी, जानवी प्रथम, अनामिका, युवराज द्वितीय रहे। निबन्ध प्रतियोगिता में अंशिका ने प्रथम, सिद्धी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। देवांश, योगिता, प्रियांश, अंश, आध्या द्वारा भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। गांधी की वेशभूषा में राम को देखकर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये तथा संस्था के डायरेक्टर द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में उप-प्रधानाचार्या शाजिया रफीक खान, गीता गौतम, चारू गुप्ता, सुमिति, सुनीता राय, मौ.दानिश, निधि अरोरा, निधि शर्मा, अल्पना राठी, ज्योति शर्मा, काजोल वाष्र्णेय, सारिका सोनी, प्रियंका जैन, मोनिका दुबे, मानसी वर्मा, मुस्कान, रिया जैन, राजेन्द्र प्रसाद, श्याम सिंह, निहारिका वाष्र्णेय, जीतू अरोरा आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन ललिता पाठक एवं ऊष्मा कश्यप द्वारा किया गया।
अंत में संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर