हाथरस-25 नवंबर। शहर के कलवारी रोड स्थित एफसीआई गोदाम में दिवंगत हुए सैकड़ांे बंदरों की आत्म सद्गति हेतु विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा सामूहिक 11 हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन घटना स्थल पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना के साथ हुआ। सभी ने सामूहिक रूप से 11 बार हनुमान चालीसा का गायन किया एवं बंदरों की आत्मा की सद्गति हेतु प्रार्थना की व श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, जिला संगठन मंत्री कपिल, जिला कोषाध्यक्ष मदन गोपाल वाष्र्णेय, विभाग सह संयोजक हर्षित गौड़, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्रनाथ चतुर्वेदी, प्रांत मठ मंदिर प्रमुख नरेंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष सचिन अग्रवाल, जिला सह प्रसार प्रमुख अमित कुशवाहा, हिंदू जागरण मंच के प्रांत उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य, जिला सह समरसता प्रमुख मनोज वाष्र्णेय, सुमित वाष्र्णेय, बजरंग दल नगर संयोजक किशन भारती, जिला विशेष संपर्क प्रमुख राहुल कौशिक, दीपू वाष्र्णेय, विवेक चतुर्वेदी, राहुल चैधरी, बिट्टू रावत, अमित, मनोहर, चेतन, अंकित शर्मा, देवेश, कृष्णा, नवीन वर्मा, अरुण, भरत, विक्रांत सोनी आदि कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों सनातनी विशेष रूप से उपस्थित थे। हनुमान जी की आरती के साथ का कार्यक्रम का समापन हुआ एवं 2 मिनट का मौन रख सभी बंदरों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
लेटेस्ट न्यूज़
जुए में दो पक्ष भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे एवं हुआ पथरावःआधा दर्जन हुए घायल
December 6, 2024
6:24 pm
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतःआरोप
December 4, 2024
6:46 pm
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
एफसीआई गोदाम पर विहिप-बजरंग दल ने किया सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email