Explore

Search
Close this search box.

Search

September 9, 2024 11:51 pm

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

एनडीए व प्रधान एवं गौतम की जीत पर बांटा शरबत व हलुआ

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-7 जून। जनपद तथा पड़ोसी जनपद अलीगढ की दोनों संसदीय सीट पर क्रमशः अनूप प्रधान तथा सतीश गौतम की शानदार जीत होने साथ ही तीसरी बार नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा ने अपने अलीगढ रोड स्थित कैम्प कार्यालय पर शरबत तथा हलुआ का वितरण किया गया।
चुनाव परिणाम में जैसे ही एनडीए गठवंधन ने स्पष्ट बहुमत का आकड़ा छुआ, भाजपाईयों में खुशी की लहर दौड़ गई और बडी संख्या में लोग पूर्व पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा के कैम्प कार्यालय पर इकट्ठे हुए और जय श्रीराम, भारत माता की जय के गगनभेदी नारे लगाये और ठंडा शरवत और हलुआ खाकर एक दूसरे को बधाई देते नजर आये।
इस मौके पर राहगीरो ने भी हलुआ खाया तथा ठंडे शर्बत से अपना गला तर किया। इस अवसर पर आचार्य सीपूजी महाराज, ललित शर्मा लब्बू, विमल दीक्षित, बंटी भैया, नीरज उपाध्याय, कैलाश पचैरी, अनिल दीक्षित, राजू चैधरी, अनिल वर्मा, संतोष पंडित, नवीन अवलोक, विशाल दीक्षित, रजत शर्मा आदि उपस्थित थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर