Explore

Search
Close this search box.

Search

September 14, 2024 6:06 am

लेटेस्ट न्यूज़

एडीएचआर ने निकाली वाहन रैलीःराष्ट्रपति के नाम ज्ञापनःहमले मानवता के लिए कलंकःनाटो की सेना उतारी जाएबांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकाली वाहन रैली

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-9 अगस्त। भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश देश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर अन्र्तराष्ट्रीय मंचों से कार्यवाही व उनका संरक्षण अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय का नैतिक दायित्व है। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के तत्वावधान में आज विशाल दोपहिया वाहन रैली शहीद पार्क आगरा रोड से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न बाजारों में होते हुए तहसील सदर पर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर को दिया गया।
ज्ञापन में मांग की कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर, उनके मन्दिरोें पर हमला कर उनको लूटा व मारापीटा जा रहा है। माँ-बहनांे की इज्जत तार-तार की जा रही है। यह समाज हमेशा से ही पूरे विश्व में अपनी सहनशीलता, अनुशासन व शान्तप्रिय छवि के लिए जाना जाता है और हमेशा से ही पूरे विश्व के कल्याण के लिए कार्य करता है। ऐसी संस्कृति को नष्ट कर उग्रवाद वाली विचारधारा को बढ़ाया जा रहा है। बांग्लादेश में उग्रवाद व हिंसा में केवल अल्पसंख्यक हिन्दूओं को निशाना बनाया जा रहा है। यह काफी गंभीर व चिन्तनीय विषय है।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू परिवारों व मन्दिरांे पर हमले विश्व के लिए मानवता के लिए कंलक व धब्बा है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दूओं के मानव अधिकारांे की रक्षा करना विश्रु समुदाय का दायित्व बनता है। पूरा विश्व समुदाय उनके अधिकारों की रक्षा करने में विफल रह रहा है।
राष्ट्रपति से मांग की गई है कि भारत सरकार पूरे विश्व समुदाय को उनके मानव अधिकारों की रक्षा, जान माल की सुरक्षा प्रदान करने के लिए आगे आयें और नाटो की सेना बुलाकर बांग्लादेश मे उतारी जाये।साथ ही साथ यूएन मे मानव अधिकारों की रक्षा के लिए एक विश्वस्तरीय बैठक बुलाकर बांग्लादेश में लोकतांत्रिक व्यवस्था स्थापित कराई जाये, जिससे बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिन्दुओ की जान-माल की सुरक्षा हो सके और संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पारित मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा (यूडीएचआर) का पालन कराकर उनके जीवन जीने के अधिकारों की रक्षा की जाये।
आज की बाइक रैली व विरोध प्रर्दशन में राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वाष्र्णेय, जिलाध्यक्ष डा.पी.पी. सिंह, मनोज अग्रवाल राया वाले, कपिल अग्रवाल, सुनीत आर्य, सुरेंद्र वार्ष्णेय, नवीन गुप्ता, अनिल अग्रवाल, गौरव प्रधान, प्रदीप बुद्धा,शिवशंकर गुलाठी,अभिषेक रंजन आर्य, राजेश वार्ष्णेय, टेकपाल कुशवाहा, सुरेश चैधरी, मनीष अग्रवाल पीपा,जितेन्द्र कुशवाहा, सौरभ सिंघल, तरूण पंकज, विजय वार्ष्णेय, केशवलाल अरोड़ा, कपिल अग्रवाल, शैलेंद्र सांवलिया, संदीप गुप्ता, सौरभ गुप्ता, आंनद गोयल,मनोज कुमार, मुरारी चैधरी, कमलकांत दोबरावाल,शैलश अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल, शिवप्रकाश कौशल, रामगोपाल कुशवाहा, शिवम शर्मा, आकाश चैधरी,राजेंद्रनाथ चतुर्वेदी, सचिन अग्रवाल,रूपकिशोर वर्मा, आंनद कुमार,अमित गौतम, कुलदीप सिंह, शिवम शर्मा, विशाल, ठा.गुड्डू सिंह पौरुष,अभिषेक राज, राम अग्रवाल, मनीष दीक्षित, टिंकू राना,अजय कुमार वार्ष्णेय, श्रीकिशन वार्ष्णेय, सियाराम, अरुण उपाध्याय, राम अग्रवाल, सुरेश चैधरी, जितेंद्र कुमार जीतू आदि सैकड़ो लोग शामिल थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर