सिकंदराराऊ। बरसात में ईशन नदी में आए उफान ने इस बार खेती को बहुत नुकसान पहुंचा है । सिकंदराराऊ , हसायन, पुरदिलनगर क्षेत्र में अभी भी हजारों बीघा फसल जलमग्न है । पानी थोड़ा कम होने के बाद किसान और मजदूर खेतों में घुसकर जैसे तैसे धान की ऊपरी बालियान काटकर उसे सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे हैं । किसानों का कहना है कि अभी उन्हें मुआवजा नहीं मिला है इस नुकसान का जल्दी से जल्द मुआवजा मिले । बतादे कि ईशन नदी ने इस बार सिकंदराराऊ क्षेत्र में काफी दवाई मचाई थी 40 से अधिक गांव में इस नदी का पानी घुस गया था और हजारों बीघा फसल जलमग्न हो गई थी । सिकंदराराऊ के सरकारी कार्यालयो में भी पानी घुस गया था । हालांकि अब जलस्तर कम हो गया है ,लेकिन काफी किसानों की फैसले अभी भी पानी में डूबी हुई है । धान बाजरा आदि फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई है । इन फसलों की दशा को देखकर किसान काफी दुखी हैं। धान की फसलों की ऊपरी बाली अब खेतों में घुसकर किसान काट रहे है और मजदूरों से कटवा रहे है । जब तक पानी कम नही होगा तब तक आगे की फसल की बुवाई भी नहीं होगी । यह तो मैं अभी भी चार चार, पांच पांच फिट पानी भरा हुआ है । कुछ किसानों ने अपनी फसल काटी और फिर इस फसल को बुग्गी आदि माध्यम से सुरक्षित स्थान पर भिजवाए। काफी किसान अपने खेतों में पानी निकालने में जुटे हुए हैं ।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
ईशन नदी में आए उफान ने इस बार खेती को पहुंचाया बहुत नुकसान
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email