हाथरस-23 अगस्त। इनर व्हील क्लब द्वारा एसआरजी पब्लिक स्कूल सूपान गली पर स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित किया किया गया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्षा सीमा अग्रवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि ज्ञान के बिना जीवन अधूरा है और बताया कि आजकल बच्चे मोबाइल और टीवी पर ही लगे रहते हैं। उनको शारीरिक गतिविधियां भी करनी चाहिए, इसके लिए उनको वॉल भी वितरित की गई, जिससे कि बच्चे कुछ खेलकूद भी किया करें।
स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती रूपाली अग्रवाल के सहयोग से बच्चों का ड्राइंग कंपटीशन भी कराया गया। जिसका विषय वर्षा के पानी का संग्रह किस तरह करना चाहिए। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर क्लब की सीनियर मेंबर जेडवीपी श्रीमती पिंकी बंसल ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट, ट्रॉफी एवं लंच बॉक्स देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर क्लब की सचिव रश्मि जैन और कोषाध्यक्ष सुनीता अग्रवाल ने भी बच्चों को गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर संगीता गर्ग, बबीता गर्ग, रूबी जैन, लीना जैन, राशि गुप्ता, नीतू अग्रवाल आदि ने बच्चों को गिफ्ट देने में सहयोग किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
इनर व्हील क्लब कराई ड्राइंग प्रतियोगिता: बताया महत्व
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email