हाथरस-28 अगस्त। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर नगला उम्मेद के निकट एक सड़क दुर्घटना में एक पुलिसकर्मी सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
जानकारी के मुताबिक थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड पर गांव नगला उम्मेद के निकट एक ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी। इस सड़क दुर्घटना में अलीगढ़ की कोतवाली इगलास में तैनात पुलिसकर्मी रामरतन और 2 अन्य व्यक्ति घायल हो गए। सड़क दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दुर्घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने इन दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। ऑटो को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुटी हुई है।