सिकंदराराऊ। सड़को पर छुट्टा घूम रहे आवारा पशुओं की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है । आवारा पशु लोगों के लिए मुसीबत बन गए है । आए दिन आवारा पशुओं के कारण हादसे घटित हो रहे है । किंतु इन पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है । कस्बा में रात्रि के समय जी टी रोड पर आवारा पशुओं का झुंड विचरण करते देखा जा सकता है । इन पशुओं के कारण वाहन चालकों के साथ घटनाएं लगातार घटित हो रही है । क्षेत्र से गुजरने वाली सड़कों पर विचरण कर रहे छुट्टा पशु दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं । इन आवारा पशुओं की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं में न केवल राहगीर और वाहन सवार जान गंवा रहे हैं और घायल हो रहे हैं, बल्कि इनकी खुद की भी जान जा रही है। अक्सर हादसों में इन आवारा पशुओं की मौत हो जाती है । क्षेत्र में सड़कों पर और आसपास छुट्टा पशुओं के झुंड देखे जा सकते हैं। आवारा पशुओं का झुंड रात्रि के दौरान सड़को पर बैठ जाता है । जिससे आए दिन हादसे भी घटित हो रहे है । लोगो ने इन्हे पकड़वाए जाने की मांग की है ।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
आवारा पशु दुर्घटनाओ का बन रहे कारण, लोगों के लिए बने मुसीबत
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email