हाथरस- 24 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के सशक्तिकरण हेतु चलाई गई स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत शहर के कोटा रोड स्थित आर.पी.एम (पी.जी.) कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित कर छात्र/छात्राओं को निःशुल्क टेबलेट वितरित किये गए। निशुल्क टैबलेट व स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गए।
कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष श्वेता चैधरी तथा पूर्व सांसद राजेश दिवाकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। योजना के नोडल अधिकारी एस.के. रावत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बागला डिग्री कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. एस.सी. शर्मा द्वारा की गई।
आर.पी.एम ग्रुप के डायरेक्टर एवं प्रमुख समाजसेवी डॉ. अविन शर्मा द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर तथा माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते पालिकाध्यक्ष श्वेता चैधरी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा युवाओं के सशक्तिकरण हेतु उठाये जा रहे कदमों की जानकारी दी तथा छात्रों के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दीं । साथ ही विशेष स्वागत व सम्मान हेतु महाविद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 51 छात्र छात्राओं को निशुल्क टेबलेट वितरित किए गए।
इस अवसर अपर विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों व अध्यापकों का भी सम्मान किया गया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरिओम शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन बीटीसी विभाग प्रमुख श्रीमती अनुराधा शर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ. ऋचा शर्मा, लेफ्टिनेंट प्रवीण, सभासद सुंदरम शर्मा, सोनवीर चैधरी, देश दीपक रावत आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़
बाइस क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल
November 10, 2024
6:12 pm
विद्युत कर्मियो के साथ मारपीट करने वाला हिस्ट्रीशीटर दीपा गिरफ्तार
November 9, 2024
5:13 pm
दबंग परिवार से पीडित ग्रामीणों ने की एसपी से शिकायत
November 8, 2024
5:22 pm
आरपीएम काॅलेज में 51 छात्र-छात्रओं को मिले निशुल्क टेबलेट
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email