हाथरस- 26 सितंबर।आगरा जोन स्तर से चलाये जा रहे महिला सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में यूनिसेफ की टीम के साथ जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं/बालिकाओं व स्कूल स्टॉफ को मिशन शक्ति, एन्टी रोमियो, महिला बीट एवं ऑपरेशन जागृति के उद्देश्यो के बारे में जानकारी देते हुये सुरक्षा सम्बंधी उपायों, विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों, संचालित कल्याणकारी योजनाओं व साइबर अपराधो से बचाव हेतु जागरुक किया।।
महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा/सशक्तिकरण/संवाद/परामर्श एवं विभिन्न प्रकार के अपराधों के बारे में जागरूकता पैदा करने हेतु अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा द्वारा चलाए जा रहे 23 सितंबर से 30 सितंबर तक 8 दिवसीय महिला सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में यूनिसेफ की टीम के साथ जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार थाना कोतवाली नगर, प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ श्रीमती सुनीता मिश्रा आदि पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण तथा यूनिसेफ टीम के पदाधिकारीगण तथा विद्यालय की छात्राएं एवं स्कूल स्टाफ आदि मौजूद थे।। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा छात्राओं/बालिकाओं एवं स्कूल स्टॉफ को “मिशन शक्ति, एन्टी रोमियो, महिला बीट एवं ऑपरेशन जागृति अभियान के मुख्य उद्देश्यों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी । महिला सुरक्षा अभियान के मुख्य उद्देश्य, महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाए गए कानूनों के दुरूपयोग व फॉल्स केसेस , लव रिलेशनशिप के प्रति परिवारों किशोर व किशोरियों को सचेत करना , महिलाओं का घरेलू हिंसा से बचाव, साइबर हिंसा के प्रति जागरूकता।। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि “महिला सुरक्षा अभियान”महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारो के प्रति जागरूक करते हुए उनमें सामाजिक जागरूकता, लाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा, जिससे की महिलाओं/ बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराधों में कमी आ सके, जिससे की महिलाएं/ बालिकाएं जागरुक एवं सशक्त बने और एक अच्छे और सशक्त समाज का निर्माण कर सकें।।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने जीवन में संघर्षों के उतार चढ़ाव से जुड़ी हुई बातें साझा की गई कि किस तरह उन्होंने परिवार को साथ लेकर अपने सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत कर आज ये मुकाम पाया है। पढाई से लेकर नौकरी तक के सफर में आने वाली अड़चनों को किस सूझबूझ और समझ से दूर कर समाज को एक नई पहचान दी कि महिलाएं भी किसी मायने में पुरुषों से कम नहीं हैं।।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा बताया गया कि विषम परिस्थितियो में सहायता प्राप्त किये जाने के लिये महिलाओं/बालिकाओं को सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे- यू.पी.-112 नम्बर, वूमेन पावर लाइन 1090, यूपी कॉप एप, 181 महिला हेल्प लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एम्बूलेन्स सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । महिलाओं/बालिकाओं को बताया गया कि आस पड़ोस में या स्वंय के साथ होने वाले अपराध या अपराध की संभावना होने पर संकोच किये बिना निडर होकर अपनी बात पुलिस तक पहुंचाए ।साथ ही महिलाओं/बालिकाओं को सभी सुरक्षा सम्बन्धी सेवाऐ/एप्लीकेशन आदि के बारे में जागरुक किया गया तथा हेल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया ।
इसी क्रम में साइबर अपराधों से बचाव हेतु जानकारी देते हुये बताया गया कि जानकारी के अभाव में कई लोग साइबर अपराध का शिकार हो जाते हैं, जिससे प्रत्येक नागरिक को जागरुक होना अत्यन्त आवश्यक है । इसके साथ ही बताया गया कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि सोशल साइट पर अज्ञात व्यक्तियों की रिक्वेस्ट बिल्कुल स्वीकार न करे, अपनी प्रोफाइल को हमेशा लॉक कर के रखें । बैंक एकाउंट/एटीएम के सम्बन्ध में टेलीफोन पर जानकारी मांगे जाने पर कभी भी साझा न करे एवं ई-मेल के जरिए आये लिंक को खोलने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि यह सुरक्षित है या नही, साइबर अपराधी अक्सर लिंक साझा कर आपकी वित्तीय जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार बना लेते है ।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
आरडी डिग्री कॉलेज में पुलिस कप्तान ने छात्राओं को दी साइबर अपराध एवं एंटी रोमियो व सुरक्षा की जानकारी
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email