हाथरस-21 अगस्त। सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जाति एवं जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर और आरक्षण के भीतर आरक्षण लागू करने के फैसले के खिलाफ आज विभिन्न संगठनों एवं दलों द्वारा भारत बैंड के तहत भारी विरोध प्रदर्शन किया गया। उक्त फैसले के विरोध में सैकड़ों लोगों ने नगर पालिका परिसर से तहसील परिसर तक विशाल जुलूस निकाला गया।
प्रदर्शनकारियों ने नगर पालिका परिसर में सुबह से ही एकत्रित होकर अपने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा और विभिन्न दलित संगठनों के बैनर तले एकजुट हुए। जुलूस में समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा), आजाद समाज पार्टी और अन्य राजनीतिक दलों एवं संगठनों के समर्थक भी शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए सरकार और सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की गई।
उक्त फैसले के विरोध में आज प्रदर्शनकारियों द्वारा जुलूस नगर पालिका से शुरू होकर अलीगढ़ रोड पर होते हुए तहसील सदर पहुंचा, जहां पर एक ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा गया। ज्ञापन में सुप्रीम कोर्ट के 1 अगस्त के फैसले को असंवैधानिक करार देते हुए संसद से इस मामले में विशेष सत्र बुलाने की मांग की गई। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि अनुच्छेद 340, 341, 342 और अन्य संबंधित संवैधानिक प्रावधानों को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल किया जाए।
आरक्षण के मुद्दे को लेकर आज भारत बन्द के आवाह्नन के तहत जनपद में भी विरोध प्रदर्शन के दौरान शहर और विशेष रूप से अलीगढ़ रोड पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था, ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके। प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की और ज्ञापन सौंपने के बाद शांति पूर्वक प्रदर्शन समाप्त किया।
ज्ञापन देने वालों में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार कुशवाहा,बसपा नेता दिनेश देशमुख,समाजसेवी बंटी भैया, बृजमोहन राही एड़.प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी/पूर्व हाथरस विधानसभा प्रत्याशी, लल्लनबाबू एड़.पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी, पूर्व डीजीसी क्रिमिनल बतन सिह, मनोज कुमार, आलोक कुमार सुमन, विश्वनाथ गौतम प्रदेश सचिव बाबा साहब वाहिनी, योगेन्द्र भारती एससी-एसटी एक्ट जिलाध्यक्ष, प्रताप वर्मा, संदीप कुमार जाटव, कैलाश जाटव, उमेश कुमार, डा. अभिलाख, सीताराम, सुरेन्द्र जाटव रामपुर, डॉ. सुमन, गौरीशंकर, अकील कुरैशी, मुहर सिंह, योगेश कुमार, प्रशांत शैले, राजकपूर, राजपाल सिंह पूनिया, सुरेश बाबू, बदन सिंह, मुन्नालाल संत, दीपक कुमार, योगेश कुमार ओके, प्रेम सिंह बौद्ध, शीशपाल सिंह दरोगा जी, गिरिराज सिंह फौजी, प्रकाश चंद्र गौतम, उदय सिंह गौतम, राजेश कुमार बौद्ध, अजय भारती जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी,एससी निराला एड., हुकुम सिंह नेताजी, केसी निराला एड., रामनरेश सिंह एड., उदय सिंह प्रशांत, चैधरी विजेंद्र सिंह, राजेश सिंह एड., रमेशचंद्र निमेश, ओम प्रकाश एड., वीरी सिंह कर्दम, गिरिराज सिंह नेताजी, भगवान सिंह प्रधान, दामोदर प्रधान, सौबी कुरेशी, भगवान सिंह कुशवाहा, हेमलता देशमुख ,मंजू सिंह पूनिया, सुनीता सिंह, योगेश कुमार, श्याम सुंदर एड., जेपी सागर ,मोहन मालती स्वरूप, महेंद्र पाल सिंह, भगवती प्रसाद, गौतम सिंह, विजय सिंह प्रेमी, नवनीत सागर, रविंद्र सिंह, योगेंद्र, धर्मेंद्र सिंह, संजय सिंह प्रधान, सुरेंद्र सिंह एड., विनोद बहादुर एड., डॉ. अनुज कुमार संत ,कुलदीप, सुधा सिंह ,अखिल मालिया, अजय कुमार, अमन कुमार ,अतुल कुमार भारती, चैधरी राजेंद्र सिंह, प्रेम सिंह बौद्ध, विक्रम केसरी, कैलाश प्रधान, महेश पूर्व सभासद, दीपक, प्रदीप कुमार एड., विजय कुमार, रामगोपाल, अनिल कुमार आदि भारी भीड़ शामिल थी। वहीं सिकंद्राराऊ और अन्य तहसीलों में भी इस मुद्दे को लेकर दलित संगठनों ने प्रदर्शन किया। इधर प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन भी काफी अलर्ट रहा।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
आरक्षण मुद्दे पर दलित संगठनों का विरोध प्रदर्शनःजुलूसःप्रतिष्ठान रखे बंदःनारेबाजीःनाराजगी
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email