Explore

Search
Close this search box.

Search

September 13, 2024 11:28 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आतिशबाजी व्यापारियों की समस्याओं पर किया मंथन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-18 मई। उत्तर प्रदेश के आतिशबाजी व्यापारियों की आज फायर वक्र्स डीलर वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की बैठक शहर के एक रिसोर्ट में आयोजित की गई। जिसमें आतिशबाजी व्यापारियों की समस्याओं पर मंथन करते हुए उनका शासन प्रशासन स्तर से निदान कराए जाने हेतु चर्चा की गई। साथ ही करीब एक दर्जन नए आतिशबाजी व्यापारियों द्वारा संगठन की सदस्यता ग्रहण की गई।
शहर के अलीगढ़ रोड स्थित रामोजी रिजॉर्ट में आज फायर वक्र्स डीलर वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की बैठक आयोजित की गई। जिसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चॉदना, प्रदेश उपाध्यक्ष महेश गुप्ता, प्रदेश महासचिव अखिलेश चंद्र गुप्ता तथा जिलाध्यक्ष अनुभव अग्रवाल के संयुक्त नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई तथा इस मौके पर संगठन के प्रांतीय पदाधिकारियों के आगमन पर उनका आतिशबाजी व्यापारियों द्वारा फूलमालाओ से लाद कर जोरदार स्वागत भी किया गया।
बैठक में आतिशबाजी व्यापारियों के साथ प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा जहां औपचारिक भेंट एवं परिचय किया गया। वहीं आतिशबाजी के व्यापार में आ रहीं समस्याओं के विषय में जानकारी प्राप्त की गई और उनसे समस्याओं को लेकर विचार विमर्श एवं चर्चा की गई और आतिशबाजी व्यापारियों की समस्याओं का शासन प्रशासन स्तर से निदान कराये जाने हेतु आश्वासन दिया गया।
बैठक में हाथरस, सासनी, सादाबाद एवं सिकन्द्राराऊ के सभी व्यापारियों ने भाग लिया तथा इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष अनुभव अग्रवाल के अथक प्रयासों से 12 नए व्यापारियों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की और इन सभी नए सदस्यों का प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा सदस्यता दिलाते हुए उनका स्वागत भी किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनुभव अग्रवाल के अलावा नरेंद्र शर्मा, राकेश शर्मा, दीपक शर्मा, अजय वाष्र्णेय, ललित कुमार, आकाश कुमार आदि तमाम व्यापारी मौजूद थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर