Explore

Search
Close this search box.

Search

October 5, 2024 9:31 am

लेटेस्ट न्यूज़

आज की पीढ़ी बुजुर्गों की बात सुनना पसन्द नहीं करती-शरद

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-27 सितम्बर। मेला श्री दाऊजी महाराज के रिसीवर शिविर में श्रुति मिश्र के संयोजकत्व में आयोजित युवा सम्मेलन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष शरद महेश्वरी ने मां शारदे के छवि चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर चित्र पर माल्यार्पण व फीता काटकर इस अवसर पर जी.जी.आई.सी की छात्राओं ने नशाखोरी पर प्रस्तुत कार्यक्रम से सभी को मंत्र-मुग्ध कर लिया। वहीं दीप इंटर कालेज मेंडू के कुछ छात्र-छात्राओं ने अपने प्रभावशाली उद्बोधन से लोगों को प्रभावित किया। कार्यक्रम के अतिथियों का स्वागत व सम्मानित किए जाने के साथ-साथ अन्य तमाम लोगांे को भी सम्मानित किया गया।
भाजपा जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने कहा कि यह बात बिल्कुल सही है कि आज की पीढ़ी बुजुर्गों की बात सुनना पसंद नहीं करती आपस में काफी संवादहीनता है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि श्रुति मिश्र की उम्र काफी कम है मगर उनके अंदर जो जज्बा है हौसला है वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि श्रुति ने प्रशासन से कोई फंड प्राप्त किए बगैर यातायात जागरूकता सम्मेलन व युवा सम्मेलन सफलतापूर्वक करके दिखाया है। जिसके लिए वह उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा करते हैं। उन्होंने कहा कि श्रुति मिश्र भवतोष मिश्र जैसे पिता की बेटी हैं जो इन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं इसी प्रकार से बच्चे आगे बढ़ते हैं सीखने व सिखाने का मौका मिलता है उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान पर प्रकाश डालते हुए वृक्ष लगाने व उनकी देखभाल करने का युवाओं को आव्हान किया।
कार्यक्रम की संयोजक तथा सामाजिक संस्था मानव कल्याण की युवा शाखा के जिला अध्यक्ष श्रुति मिश्र नहीं युवाओं की दशा व दिशा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एक दौर ऐसा था जब देश के लिए युवा श्रेष्ठ नौकरी को लात मार देता थे और आज कुछ युवा नौकरी के लिए देश को छोड़ रहे हैं। उन्होंने युवाओं में बढ़ती नशाखोरी सोशल मीडिया का नकारात्मक उपयोग करने व अवसादग्रस्त होने पर चिंता जताई व्यापारी नेता हरिमोहन शर्मा गुरुजी, पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भवतोष मिश्र, शिक्षक सुंदर आर्य, मीनू, महक शर्मा, प्राची कुमारी, स्नेहा खान, गौरव मिश्र नहीं युवा सम्मेलन के इतिहास उद्देश्य भारतीय संस्कृति से वह मुक्त पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए युवा व बुजुर्गों के मध्य संवाधहीनता की समाप्ति की आवश्यकता पर बल देते हुए बुजुर्गों किसान अनुभव व मार्गदर्शन का लाभ उठाने का युवाओं का आव्हान किया। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव ब्रह्मदेव शर्मा, सम्मेलन के स्वागताध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी व व्यापारी नेता संदीप दीपक, पं दिनेश शर्मा, पूर्व प्रधान चैब सिंह माहोर, वीरेंद्र सिंह पुंडीर, दिनेश पंडित, कृतिका आर्य, सौम्या महेश्वर, पूनम शर्मा, कृष्ण मुरारी, आर पी सिंह, चंद्र प्रकाश नगर, नीलम देवी मिश्र, रिया शर्मा, गुनगुन, सोबिया, साधना, खुशी वर्मा, महक, लता, साहिल खान, सुरेश जादौन मुख्य रूप से मौजूद थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर