Explore

Search
Close this search box.

Search

October 5, 2024 9:49 am

लेटेस्ट न्यूज़

अ भा स मजदूर कांग्रेस की अनिश्चित कालीन काम बंद हडताल शुरू

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अखिल भारतीय सफाई मजूद कांग्रेस के बैनरतले नगर पंचायत सासनी के सफाई कर्मचारियों ने अपनी ज्वलंत समस्याओं को लेकर दिनांक नौ सितंबर दिन सोमवार से अपनी कामबंद हडताल शुरू कर दी है।
सोमवार से हडताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों ने दो दिन पूर्व भी नगर पंचायत से अपनी समस्याओं के समाधान की गुहार लगाई थी। मगर नगर पंचायत ने उनकी बातों पर कोई ध्यान नहीं दिया। इससे आक्रोशित सफाई कर्मचारियांे ने कामबंद हडताल शुरू कर दी। सफाई कर्मचारियों ने बताया कि पिछले शुक्रवार को उन्होंने दर्जनभर अधिकारियों और मंत्रियों को एक पत्र लिखकर भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया था। और समस्या समाधान कर समय देते हुए काम बंद हडताल पर जाने की चेतावनी भी दी थी। मगर उनकी समस्या का समय रहते समाधान नहीं हुआ तो उन्हें मजबूरन कामबंद हडताल पर जाना पडा। सफाई कर्मचारियों ने बताया कि नगर पंचायत सासनी के समस्त सफाई कर्मचारियों एवं सेवा निवृत कर्मचारियों ने अपने मांगो को लेकर 17 सूत्री मांग दिनांक 31.01.2024 को ज्ञापन दिया था।  मगर समयान्तर्गत कोई सुनवाई नहीं हुई और उनकी मांग पूरी न होने पर सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई कार्य बन्द कर कामबन्द हड़ताल पर चले गये थे। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी और अध्यक्ष तथा एसडीएम, सीओ हाथरस एवं व्यापार मण्डल के संभ्रान्त व्यक्तियों एवं अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस इकाई सासनी के पदाधिकारियों द्वारा समझौता वार्ता कर दिनांक बारह फरबरी को तीन माह में मांग पूर्ण करने का पूर्ण आश्वासन दिया गया था। लेकिन आज तक कोई भी मांग कर्मचारियों की पूरी नहीं की गयी है। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण सेवानिवृत कर्मचारियों ने अपने सेवानिवृत देयकों के सम्बन्ध में उच्च न्यायालय की शरण ली गयी है। अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष ने यह भी आश्वासन दिया गया था कि नगर पंचायत सासनी कार्यालय के भूतल पर बनी दुकानों को नीलाम कर भुगतान किया जायेगा। लेकिन अभी तक कोई भी नीलामी नहीं की गयी है और न ही कोई भुगतान किया गया है। ऐसी आर्थिक स्थिति में पीड़ित कर्मचारीगण अपनी न्यायोचित मांगो को लेकर कामबन्द हड़ताल, भूखहड़ताल, आत्मदाह जैसी आन्दोलन, जुलूस आदि करने चेतावनी दी मगर समस्या समाधान के लिए किसी का मन नहीं पसीजा तो  समस्त सफाई कर्मचारीगण पुनः दिनांक नौ सितंबर सेकामबन्द हड़ताल पर चले जायेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। हडताल पर प्रदीप बाल्मीक, अशोक चैहान, हरीशंकर, राजेश कुमार, निक्की, कुलदीप, सुरजीत, दयाचंद, नीरू, सूरजमुखी, शारदा, मंजू, नीलम, गीता, रामवीर, आकाश, सोनू, पवन, वीरीसिंह, अनिल, कविता, पूजा, रजनी, कौशल, प्रमोद, दीपक, आदि मौजूद थे।
sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर