Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 9:56 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अ.भा.विराट कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाये मल्ल विद्या के जौहरदंगल शुभारंभ से पूर्व शहर में निकाली विशाल हनुमान जी की शोभायात्रा: जगह-जगह स्वागत: उमड़ी भीड़

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-10 सितम्बर। बृज के लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में अखिल भारतीय विराट बुर्ज कुश्ती दंगल में पहले दिन अखाड़े पर कई पहलवानों ने अपने मल्ल विद्या के जौहर दिखाये। दंगल प्रांगण पर पहुँचे राजनेताओं, पहलवान, समाजसेवी आदि ने कुश्ती लड़ने अखाड़े में उतरे पहलवानों के हाथ मिलवाकर कुश्ती शुरू कराई गई । विजयी पहलवानों को हाथ के हाथ इनाम की राशि दी गई। दंगल शुभारंभ से पूर्व शहर के गौशाला रोड स्थित अटल टाल बगीची से हनुमान जी की विशाल शोभायात्रा शहर में भारी धूमधाम से निकाली गई और शोभायात्रा के दंगल प्रांगण पर पहुंचने पर दंगल अखाड़े में हनुमान जी महाराज एवं दाऊजी महाराज को विराजमान किया गया।तदुपरांत विशाल कुश्ती दंगल का उद्घघाटन किया गया।
लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 113 वें ऐतिहासिक महोत्सव में मुख्य आकर्षण अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल के शुभारंभ से पूर्व दंगल संयोजक मनोज अग्निहोत्री के संयोजन एवं पूर्व विधायक राजवीर पहलवान के संरक्षण में गौशाला रोड स्थित अटल टाल बगीची से विशाल एवं भव्य हनुमान जी की शोभायात्रा शहर में धूमधाम से बैंड बाजा के साथ निकाली गई और शोभायात्रा जहां शहर में भ्रमण करते हुए दंगल अखाड़ा पर पहुंचकर संपन्न हुई। वही शोभायात्रा का शहर भर में जगह-जगह पर लोगों द्वारा भव्य स्वागत एवं पुष्प वर्षा की गई। विशाल कुश्ती दंगल का उद्घघाटन सांसद अनूप प्रधान, सदर विधायक श्रीमती अंजुला सिंह माहौर, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
मेला प्रांगण स्थित दंगल देखने वालों की भीड़ पहले ही दिन से दिखने लग गई। दंगल अखाड़े में पहलवानों ने अखाड़े में उतर कर कुश्तियां लड़ी। दंगल अखाड़े में उतरे पहलवानों ने दंगल अखाड़े पर विराजमान श्री हनुमान जी महाराज एवं श्री दाऊजी महाराज को दंडवत प्रणाम कर आशीर्वाद लिया। सांसद अनूप प्रधान ,जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ,समाजसेवी धीरेन्द्र सिंह चैहान , अनिल श्रोती आदि ने अखाड़े पर उतरे पहलवानों के हाथ मिलवाकर कुश्ती शुरू कराई। विजयी पहलवानों को दंगल कमेटी द्वारा इनाम दिया गया।
विशाल कुश्ती दंगल में अंकित पहलवान सेंगरा व बबलू पहलवान बरीगेट के बीच 2100 की कुश्ती,11 हजार की कुश्ती धीरज पहलवान बरी गेट व तेजवीर पहलवान बखोना के बीच हुई। 11 हजार की कुश्ती शिवम पहलवान रेलवे व मोहित पहलवान बदायूँ के बीच हुई। 2100 की कुश्ती गौरव पहलवान व राजेश पहलवान के बीच हुई। 5000 की कुश्ती अखाडा हरिकेश के हर्ष पहलवान व फिरोजाबाद के इशू पहलवान के बीच हुई।5100 रुपये ईनाम की कुश्ती करताव पहलवान व भूरा पहलवान के बीच हुई।उक्त कुश्तियों के बीच कुछ कुश्ती आर पार हुई तो कुछ कुश्ती बराबरी पर छूटीं। इस अवसर पर दंगल संयोजक मनोज अग्निहोत्री, संरक्षक पूर्व विधायक राजवीर पहलवान, देवेंद्र शर्मा, जय शर्मा, नवीन सबलोक, सुनील पंडित, प्रवीन खंडेलवाल ,मानवीर सिंह, अमन बंसल , विष्णु अग्निहोत्री, उमाशंकर गुप्ता , प्रबल प्रताप, यादवेंद्र अग्निहोत्री , तरूण शर्मा, विष्णु अग्निहोत्री ,हरिगोपाल अग्निहोत्री, उदित शर्मा, दंगल मीडिया प्रभारी आशीष सेंगर आदि, मौजूद थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर