Explore

Search
Close this search box.

Search

September 14, 2024 6:37 am

लेटेस्ट न्यूज़

अ. भा. दलित साहित्य कवि सम्मेलन का रात्रि में आयोजन कराने की मांग

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-2 सितंबर। बृज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय दलित साहित्य कवि सम्मेलन का समय व तिथि परिवर्तन के साथ सम्मेलन को रात्रि में आयोजित कराये जाने की मांग को लेकर आज गुरु रविदास विश्व महापीठ के पदाधिकारियों एवं दलित समाज के लोगों द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है।
ज्ञापन में मेला में साहित्य प्रेमी दलितों का एकमात्र कार्यक्रम होता है। उपरोक्त कार्यक्रम अति महत्वपूर्ण व सामाजिक समरसता एवं भाईचारे का कार्यक्रम है, जो कि गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय सिंह प्रेमी की प्रेरणा से मेला श्री दाऊजी महाराज के विशाल पंडाल में रात्रि में होता रहा है जिसमें हजारों की संख्या में श्रोतागण आते हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि इस बार अखिल भारतीय दलित साहित्य कवि सम्मेलन कार्यक्रम को 19 सितम्बर को सायं 6 बजे से 8 बजे तक का समय दिया है तथा इसी समय देवी जागरण को भी इसी तिथि और इसी समय व इसी स्थान पर समय दे दिया है। जो कि त्रुटिपूर्ण है। वे दोनों कार्यक्रम एक ही समय व एक ही स्थान पर सम्पन्न होना असम्भव है।
जिलाधिकारी से मांग की गई है कि अखिल भारतीय दलित साहित्य सम्मेलन को मेला के विशाल पण्डाल में रात्रि के 8 बजे से रात्रि के दो बजे तक होता है और इस बार भी उक्त कार्यक्रम को किसी भी नियत तारीख की रात्रि में ही विशाल पण्डाल आयोजित कराया जाए।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय सिंह प्रेमी ने कहा है कि कार्यक्रम संयोजक ओसी कलेक्ट्रेट राजबहादुर सिंह को बनाया गया है तथा कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिये राष्ट्रीय कवि संगम, बृजकला केन्द्र के अध्यक्ष व भारत के एकमात्र आशुकवि अनिल बौहरे द्वारा संचालन कराया जाये तो कार्यक्रम की खूबसूरती में चार चाँद लग जायेंगे और सामाजिक समरसता बढ़ेगी। ज्ञापन देने वालों में आशुकवि अनिल बौहरे, वीर सिंह कर्दम पूर्व सभासद, समाजसेविका श्रीमती सुनीता सिंह, डॉ. रईस अहमद अब्बासी आदि शामिल थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर