हाथरस-10 जून। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कैलोरा चैराहा स्थित एक अस्पताल में एक महिला मरीज की उपचार के दौरान मौत हो जाने से परिजनों में भारी कोहराम मच गया और परिजनों द्वारा उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताते हैं कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव बरौली निवासी करीब 24 वर्षीय अंशु कल बाइक से गिर गई और उसके चोट लग गई। जिस पर परिवार के लोग उसे उपचार हेतु हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कैलोरा चैराहा स्थित एक हॉस्पिटल में लेकर आए और महिला मरीज की आज सुबह मौत हो गई।
महिला की मौत से परिजनों में भारी कोहराम मच गया और परिवार के लोगों ने चिकित्सक पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि महिला के गंभीर चोट नहीं थी, लेकिन इसके बाद भी डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगा दिया और उसकी वजह से आज सुबह उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर गांव के काफी लोग अस्पताल पहुंच गये और इन लोगों ने वहां करूण क्रन्दन के साथ-साथ हंगामा भी शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत: कोहराम: आरोप
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email