Explore

Search
Close this search box.

Search

December 9, 2024 8:58 am

लेटेस्ट न्यूज़

अस्पताल में आ रहे वायरल बुखार के मरीज: बुखार से दो की मौत

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-26 नबम्बर। जनपद में मौसम बदलने के साथ ही वायरल बुखार के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। कल रविवार को वायरल फीवर से दो लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ पिछले एक सप्ताह में बुखार से मौत का आंकड़ा 10 पहुंच गया है। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में वायरल फीवर के मरीजों की तादात लगातार बढ़ रही है। वहीं प्राइवेट अस्पतालों में भी बुखार से पीड़ित मरीजों की भरमार है।
मौसम बदलने के साथ ही वायरल बुखार के मरीजों की संख्या में अभी कमी नहीं आ रही है और वायरल बुखार के चलते कल रविवार को मौहल्ला श्रीनगर की एक वृद्धा की बुखार से मौत हो गई। वह पिछले कई दिनों से बुखार से जूझ रही थी। उधर थाना चंदपा क्षेत्र के गांव कुंवरपुर में भी 42 वर्षीय एक व्यक्ति की बुखार के कारण मौत हो गई, जिसका इलाज कई दिनों से चल रहा था। परिजन शव को लेकर रोते-बिलखते घर लौट गये।
जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे मरीजों में आदित्य और पवन जैसे कई बच्चे शामिल हैं, जो वायरल बुखार से ग्रसित हैं। आदित्य की मां ने बताया कि उनका बेटा पिछले कई दिन से बुखार से पीड़ित था और अब अस्पताल में इलाज करवा रही हैं। पवन के पिता ने भी बताया कि उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल लाया गया।
जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि सर्दी के मौसम में वायरल फीवर के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल करें और सोते समय पूरे बाजू के कपड़े पहनें। ठंडी चीजों से बचें और बुखार होने पर योग्य चिकित्सक से ही इलाज कराएं।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर