सिकंदराराऊ – असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई का प्रतीक विजयदशमी पर्व शनिवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। रावण का पुतला जलते ही नगर पालिका परिषद का क्रीड़ा स्थल जयश्रीराम के नारो से गूंजने लगा । इससे पूर्व कस्बा में मां काली की शोभायात्रा निकाली गई। भगवान श्रीराम-लक्ष्मण अपनी सेना के साथ रावण का वध करने के लिए निकले।
विजयदशमी पर्व को लेकर सुबह से ही लोगों में जबरदस्त उत्साह था। मेले को लेकर जी टी रोड पर सड़क के दोनों ओर सुबह से लगी फड़ रूपी दुकानों से रौनक बढ़ गई थी। भारी संख्या में लोग खरीदारी करते हुए चाट पकौड़ी का आनंद लेते रहे। बच्चों के खेल-खिलौने भी सजे थे। रावण का वध करने के लिए कस्बा की मंडी गांधीगंज स्थित रामलीला मैदान से प्रभु श्रीराम लक्ष्मण, हनुमान जी अपनी सेना के साथ कस्बा के विभिन्न मार्गो से होकर निकले। इस दौरान मां काली का स्वरूप आगे आगे करतब दिखाते हुए चल रहा था । जगह-जगह उनका तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षाकर प्रभु श्रीराम का स्वागत किया गया। क्रीड़ा स्थल में पहुंचकर प्रभु श्रीराम एवं रावण का युद्ध हुआ । बाद में प्रभु श्रीराम ने रावण का वध करने के लिए अग्निबाण छोड़े। इससे पूर्व मां काली ने सात बार रावण के पुतले की परिक्रमा की। अग्निबाण लगते रावण एवं मेघनाथ का पुतला धू-धू कर जलने लगे। वह किसी दिशा में नहीं, गिरकर अपने स्थान पर ही बैठ गए । रावण एवं मेघनाथ के पुतले जलते ही भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जयघोष गुजने लगे । मां काली की झांकी लोगो के बीच आकर्षण का केंद्र रही । रावण दहन के दौरान भारी मात्रा में पुलिस एवं पीएसी बल भी तैनात रहा ।
लेटेस्ट न्यूज़
अवैध विक्री को ले जा रहा युवक देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 18, 2024
6:46 pm
एंटीरोमियो टीम ने मनचले दबोचे
October 14, 2024
5:02 pm
वृद्ध ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
October 11, 2024
5:31 pm
कोल्ड स्टोर में चोरियां करने वाले शातिर चोर दबोचे
October 11, 2024
5:28 pm
असत्य पर हुई सत्य की विजय,धू धू कर जला रावण का पुतला
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email