डॉ जितेंद्र स्वरुप शर्मा “फौजी”
अध्यक्ष÷ श्री वेद भगवान सनातन धर्म सभा रजिस्टर्ड हाथरस।” उत्तर प्रदेश”
आश्विन शुक्ल पक्ष सप्तमी शुभ संवत 2081 दिन गुरुवार सप्तमी तिथि मध्यान 12.32 तक रहेगी। तदुपरांत अष्टमी तिथि 12.32 से प्रारंभ होकर 11 अक्टूबर को मध्यान 12.06 तक रहेगी। उदिया तिथि के अनुसार अष्टमी का व्रत उपवास 11 अक्टूबर अष्टमी युक्त नवमी तिथि को रखा जाएगा। इसके उपरांत नवमी तिथ लग जाएगी जो 12 अक्टूबर शुक्रवार को सुबह 10.57 तक रहेगी।
हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार सप्तमी युक्त अष्टमी व्रत की मनाई है जब कि अष्टमी युक्त नवमी को वृत किया जा सकता है। अतः अष्टमी का व्रत उपवास 11 अक्टूबर को ही रखना उत्तम होगा तथा नवमी उपवास कन्या पूजन 11 अक्टूबर को ही रखा जाएगा।
दशमी तिथि 12 अक्टूबर शुक्रवार 10.58 से प्रारंभ होकर 13 अक्टूबर को सुबह 9.08 तक रहेगी अतः दशहरा उत्सव 12 अक्टूबर शनिवार को ही मनाया जाएगा।