हाथरस-15 मई। सादाबाद पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 4 शातिरों को गिरफ्तार किया गया है और मौके से निर्मित 2 पिस्टल देशी 32 बोर, 1 तमंचा 315 बोर, 1 पौनिया 12 बोर, 1 तमंचा 315 बोर (अर्धनिर्मित) व 3 खोखा कारतूस एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये हैं।
आज पुलिस कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने खुलासा करते हुए बताया के पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सादाबाद पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही मे अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालन की मुखबिर की सटीक सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बीती रात्रि को थाना क्षेत्र के ग्राम मंस्या के जंगल (खेत) में ट्यूबेल की कोठरी में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुये 4 शातिरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मौके से निर्मित 2 पिस्टल देशी 32 बोर, 1 तमंचा 315 बोर, 1 पौनिया 12 बोर, 1 तमंचा 315 बोर(अर्धनिर्मित) व 3 खोखा कारतूस एवं शस्त्र बनाने के उपकरण आदि बरामद किए हैं।
प्रेस वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार शातिरों द्वारा पूछताछ पर जुर्म का इकबाल करते हुये बताया कि वह अवैध शस्त्र बनाकर उनकी बिक्री करते है तथा शस्त्रों की बिक्री से जो रूपया प्राप्त होता है उसे बराबर-बराबर बांटकर अपना जीवन यापन करते है। शातिर सद्दाम उर्फ डब्बल एक शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व मंे जेल जा चुका है, जिसके विरुद्ध थाना सादाबाद में हत्या का प्रयास, छेडछाड, मारपीट आदि धाराओं मे कई अभियोग पंजीकृत है।
पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को उनके उत्साहवर्धन हेतु 25 हजार रूपये के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले गिरफ्तार किए गए शातिरों में मुनेश कुमार पुत्र माधौ सिंह निवासी ग्राम मंस्या कला, सादाब पुत्र इजाजुद्दीन निवासी मौहल्ला व्यापारियान कस्बा सादाबाद, सोहेल पुत्र हनीफ निवासी मौहल्ला व्यापारियान कस्बा व सद्दाम उर्फ डब्बल पुत्र जावेद निवासी मौहल्ला व्यापारियान कस्बा सादाबाद हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार थाना सादाबाद मय टीम व निरीक्षक गिरीश चन्द गौतम प्रभारी एसओजी मय टीम शामिल थे।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ः4 शातिर गिरफ्तारःबरामद
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email