महिलाओं समेत 25 नामजद, 30 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट
सिकंदराराऊ – कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला मनी में मंगलवार को मिट्टी के अवैध खनन की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम के साथ 50 से अधिक महिला पुरुषो ने अभद्र व्यवहार कर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी । जिससे पुलिस कर्मी बाल बाल बच गए । महिला पुरुष पुलिस टीम से ट्रैक्टर ट्रॉली को भी छुड़ा कर ले गए । मामले की सूचना पर गांव में अतिरिक्त पुलिस बल पहुंच गया । जिसके बाद हालात पर काबू पाया गया । मामले में पुलिस ने महिलाओ समेत 25 नामजद तथा 30 अज्ञात के विरुद्ध कोतवाली में विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है ।
बतादें कि क्षेत्र में चल रहे अवैध मिट्टी खनन के प्रति पुलिस प्रशासन ने विशेष अभियान चला रखा है। इससे खनन माफियाओं में खलबली मची हुई है। लोगों ने जेसीबी तथा मिट्टी खोदने की अनेक मशीनें खरीद रखी है । जिससे मिट्टी खनन के काम को आसानी से अंजाम दिया जा रहा है। मंगलवार की सुबह चौकी पोरा प्रभारी बृजेश पाण्डे को मिट्टी खनन की सूचना मिली कि नेत्रपाल सिंह पुत्र रामसिंह निवासी गांव मनौरा थाना निधौली कलां जिला एटा के खेत पर मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है। चौकी प्रभारी लेखपाल सत्यप्रकाश के साथ पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंचे तो पाया कि मौके पर अवैध खनन हो रहा था। मौके पर मिली पटटा मशीन खनन कर रही थी तथा दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों में मिट्टी भरी जा रही थी। इन सभी मशीनों को लेकर कोतवाली आते समय 25 नामजद महिला पुरूष तथा 30 अज्ञातों द्वारा पुलिस बल पर गांव नगला मनी में धावा बोल दिया गया। पुलिस के साथ घेर कर बदसलूकी की गई तथा जान से मारने की नीयत से दो फायर भी किये गए । फायर से पुलिस कर्मी बाल बाल बचे। इस दौरान ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिस के कब्जे से छुड़ा कर ले गए । मामले को लेकर गांव निवासी राुहल पुत्र रमेश चंद्र, नरेश चंद्र पुत्र महेन्द्र सिंह, करू पुत्र महेन्द्र सिंह, रामसिया पुत्र नरेश चंद्र, ताराचंद्र पुत्र रामपाल सिंह, वीरेश पुत्र नरेश उर्फ विधायक, विनेश पुत्र रुकमपाल, उमेश पुत्र वीरपाल, बंटी पुत्र ऊदल सिंह, गरुआ पुत्र दीनानाथ, अन्जू पुत्री सुरेश, गुडडू पुत्र सुरेश, भूपेन्द्र पुत्र श्रीनिवास, उदयपाल पुत्र रमेश, भूरा पुत्र महावीर सिंह, गुडडू पुत्र जयवीर सिंह, विमलेश पत्नी पप्पू, सुमन पत्नी ताराचंद्र, अवनीश कुमार पुत्र वीरेश कुमार, सुरेश पुत्र महेन्द्र सिंह, शिवकेश पुत्र रमेश, राहुल की पत्नी की दीनानाथ की पत्नी, पप्पू पुत्र महेन्द्र, बीना देवी पत्नी स्व जंगाली सिंह के अतिरक्त 30 अज्ञात निवासी नगला मनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सूचना पाकर मौके पर सीओ डॉ आनन्द कुमार ,नायब तहसीलदार डॉली यादव पहुंच गई। आरोपियों के खिलाफ धारा 147,148,149,332,353,307,34 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है । इस संबंध में एसडीएम राजबहादुर सिंह ने कहा कि अवैध रूप से मिट्टी के खनन करने वालों पर और अधिक कड़ाई की जायेगी। नगला मनी में हुई घटना में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जायेगा।
सीओ डॉ आनन्द कुमार ने कहा कि दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है । शीघ्र ही नामजदों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजा जायेगा।