भारत में करोड़ों लोग रोजाना ट्रेन में सफर करते हैं। भारतीय रेलवे को राष्ट्र के जीवन रेखा की संज्ञा दी जाती है। रेल देश के सीमांत इलाकों को बड़े-बड़े महानगरों के साथ जोड़ने के काम करती है। देशभर में हर छोटे बड़े स्थान पर रेलवे स्टेशन बनाए गए हैं, ताकि यात्रियों को बिना किसी दिक्कत का सामना किए बिना उन्हें ट्रेन मिल सके।
यह बातें सासनी रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक सीएम कुलश्रेष्ठ ने यूटीएस एप्प के जरिए अपनी जनरल टिकिट बुक करने का प्रशिक्षण देते हुए बताई उन्होंने कहा कि यह एप्प यात्रियों के लिए इसलिए बहुत जरूरी है कि यात्री बिना लाईन में लगे अपनी टिकिट बुक कर समय बचा सकता है। कभी-कभी यह भी देखा गया है कि यात्री लाईन में लगने पर भीड अधिक होने के कारण यात्री टिकिट से बंचित रह जाते हैं और गाडी भी निकल जाती है। अब यूटीएस एप्प से टिकिट बुक कर अपनी यात्र को सुगम बना सकते है। उन्होंने बताया कि टिकट बुक करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। अगर आप अनरिजर्व्ड टिकट बुक कर रहे हैं तो आपको डिपार्चर और डेस्टिनेशन वाले स्टेशन का नाम दर्ज करने के बाद यात्री की डिटेल्स को फिल करनी है। इसके बाद बुक टिकट के बटन पर क्लिक करना है, फिर पेमेंट करनी है। पेमेंट करने के बाद टिकट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा एसएमएस पर भी प्राप्त कर सकते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm