Explore

Search
Close this search box.

Search

October 5, 2024 8:55 am

लेटेस्ट न्यूज़

अनोखी पहल-एसआरबी स्कूल में राष्ट्रीय क्रेडिट फ्रेमवर्क पर किया मंथन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राष्ट्रीय क्रेडिट फ्रेमवर्क प्रोजेक्ट पायलट के लिए जिले के 8 स्कूल चयनित


हाथरस-27 सितम्बर। शहर के आगरा रोड स्थित श्री राधा बिहारी पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत राष्ट्रीय क्रेडिट फ्रेमवर्क को लेकर विचार विमर्श किया गया। ज्ञात रहे कि सीबीएसई द्वारा हाथरस जिले के आठ विद्यालयों को राष्ट्रीय क्रेडिट फ्रेमवर्क के प्रोजेक्ट पायलट के लिए चयनित किया है। जिसमें बीएलएस इंटरनेशनल, राजेंद्र लोहिया विद्या मंदिर, श्री राधा बिहारी पब्लिक स्कूल, आरपीएम पब्लिक स्कूल, दून पब्लिक स्कूल, सेंट विवेकानंद पब्लिक स्कूल, ओएमबी इंटरनेशनल स्कूल, एसएसडी पब्लिक स्कूल शामिल हैं।
इन्ही विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक श्री राधा बिहारी पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई। जिसमें भारत सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं सीबीएसई बोर्ड के नियमों अनुसार छात्रों के लिए कार्य करने के बारे में गहन विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे की वंदना के साथ की गई। विद्यालय के अध्यक्ष ए.पी. सिंह, निदेशक प्रदीप सेंगर, प्रबंधक पुनीत सिंह, प्रधानाचार्य विक्रम सिंह एवं सभी प्रधानाचार्यों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पित किये। विद्यालय के प्रिंसिपल विक्रम सिंह द्वारा प्रत्येक प्रतिभागी को अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया।


विद्यालय के अध्यक्ष ए.पी. सिंह द्वारा सभी को प्रतीक चिन्ह भी दिया गया।
बैठक में सेंट विवेकानंद के प्रधानाचार्य व सिटी कोऑर्डिनेटर जगदीश शर्मा, श्री राधा बिहारी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विक्रम सिंह, एसएसडी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य गणेश डी. पाटिल, आरपीएम के प्रधानाचार्य एमके शर्मा, ओएमबी के प्रधानाचार्य दीपक सेंगर, बीएलएस की प्रधानाचार्या कर्निका श्रीवास्तव के साथ दून पब्लिक स्कूल के प्रतिनिधि शुभम गर्ग ने प्रतिभाग किया। बैठक में मुख्य रूप से सीबीएसई बोर्ड द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार इस दिशा में संयुक्त रूप से कार्य करने की सहमति बनी। जिसके लिए शीघ्र ही बोर्ड द्वारा एक वर्चुअल मीटिंग आयोजित की जाएगी उसके लिए आठों विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को ईमेल के द्वारा मीटिंग में प्रतिभाग करने का आमंत्रण दिया गया है। साथ ही प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा आश्वासन दिया गया कि हम सभी मिलकर क्रेडिट फ्रेमवर्क के लिए उत्कृष्ट कार्य करते हुए हाथरस जिले का नाम गौरवान्वित करेंगे।
बैठक के अंत में प्रिंसिपल विक्रम सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक में प्रत्येक प्रतिभागी ने बोर्ड की अपेक्षाओं के अनुसार कार्य करते हुए एकजुटता का भी आश्वासन दिया।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर