.हाथरस- 2 अगस्त। प्रदेश के जनपद हरदोई में अधिवक्ता की घर में घुसकर निर्मम तरीके से हत्या किए जाने के विरोध में आज रेवेन्यू बार एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा गया है और हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने एवं मृतक अधिवक्ता के परिवारीजनों को एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने आदि की मांग की है।
रेवेन्यू बार एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री के नाम दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद हरदोई के वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की घर में घुस कर निर्मम हत्या किये जाने से अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है।
जनपद हरदोई के वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की घर में घुस कर निर्मम हत्या कर दी गई है, जिसमें अभी तक किसी भी हत्यारे की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। उक्त अधिवक्ता की हत्या होने से प्रदेश के अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है तथा अधिवक्तागण अपनी सुरक्षा के लिए चिंतित है।
रेवेन्यू बार एसोसिएशन ने मांग की है कि दिवंगत अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा के परिवारीजनो को सुरक्षा मुहैया कराई जाये। दिवंगत अधिवक्ता के परिवारीजनों को एक करोड़ रूपये की
आर्थिक सहायत प्रदान की जाये। दिवंगत अधिवक्ता के किसी परिवारीजन को एक सरकारी नौकरी दी जाये।अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कडे दण्डित करने की मांग करती है। प्रदेश में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम शीघ्र से शीघ्र लागू किया जाये।
ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष राकेश चैधरी, प्रमोद गोस्वामी, सुदर्शन शर्मा, अजय शर्मा, ललित श्रोती, नितिन जायसवाल, पिंकी आदि अधिवक्ता शामिल थे।
लेटेस्ट न्यूज़
जुए में दो पक्ष भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे एवं हुआ पथरावःआधा दर्जन हुए घायल
December 6, 2024
6:24 pm
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतःआरोप
December 4, 2024
6:46 pm
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
अधिवक्ता की हत्या से अधिवक्ताओं में आक्रोश रूकड़ी कार्यवाही व आर्थिक मदद की मांग
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email