Explore

Search
Close this search box.

Search

December 9, 2024 10:30 am

लेटेस्ट न्यूज़

अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सिकंदराराऊ। मंगलवार को दि बार एवं सिविल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संयुक्तरूप से वाह्य न्यायालय परिसर में विधि व्यवस्था हेतु एवं अधिवक्ताओं के चेंबर अधिकृत न होने पर महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को सौंपा । सौपे गए ज्ञापन में वक्ताओ ने कहा है कि बिना अधिवक्ता न्यायालय की परिकल्पना संभव नहीं है । अधिवक्ता न्यायालय के अभिन्न अंग होते हैं । फिर भी अधिवक्ताओं के साथ विभेद किया जाता है । सिकंदराराऊ के न्यायालय परिसर में चेंबर की कोई व्यवस्था न करके अधिवक्ताओं की घोर उपेक्षा की गई है । अधिवक्ताओं ने मांग करते हुए कहा है कि न्यायालय परिसर के अंदर रिक्त पड़ी खाली जगह पर करीब डेढ़ सौ अधिवक्ताओं के लिए चैम्बरो की अविलंब समुचित व्यवस्था की जाए तथा स्टांप वेंडर /कंप्यूटर टाइपिस्ट के लिए भी जगह दी जाए। ज्ञापन देने वालों में अधिवक्ता वीरपाल सिंह यादव, बृजेश कुमार यादव, मुरारी लाल शर्मा ,महेश चंद्र अंजना ,प्रबल प्रताप सिंह ,प्रमोद कुमार बघेल, ओमप्रकाश गौतम, जयप्रकाश गुप्ता, देवकांत कौशिक, सलीम कुरैशी, समाज प्रिय रत्न, अशोक कुमार शर्मा, मनवीर प्रताप सिंह, नरेश कुमार बघेल, देवेंद्र कुमार बघेल, मुनीश शर्मा, आनंद पालीवाल, बनी सिंह बघेल, नीरज कुमार यादव आदि मौजूद रहे ।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर