दि बार एसोसियेशन सासनी के अधिवक्ताओं द्वारा डीएम से एसडीएम और तहसीलदार द्वारा तहसील में वादकारियों के कार्यों को धीमीगति और मनमानी गति से कार्र करने की शिकायत की थी। जिसे लेकर एसडीएम ने अधिवक्ताओं पर ही आरोप लगा दिए। जिसे लेकर अधिवक्ताओं ने राजन सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में गुरूवार को एक आपातकालीन बैठक कर अधिवक्ताओं के विचार लिये गये। और एसडीएम श्रीमती प्रज्ञा यादव को एक ज्ञापन सौंपा।
बैठक कर अधिवक्ताओं ने ज्ञापन में कहा कि सभी के विचारोपरांत संस्था इस निकर्ष पर पहुँची है कि आपकी मनस्थिति संस्था के साथ सौहार्दपूर्ण वार्ता कर समस्या का समाधान करने की प्रतीत नहीं हो रही है। क्योकि आपके समाचारपत्रों को दिये गये अपने वक्तव्य में अधिवक्ताओं को अप्रत्यक्ष रूप से दोषी ठहराया है। और अधिवक्ताओं को न्यायालय में शोरगुल करने जैसे अमर्यादित शब्दो से अलंकारित किया गया है। इससे पूर्व भी संस्था द्वारा न्यायिक कार्य से विरत रहने के बाबजूद आपने अपनी हठधर्मिता से न्यायालय की कार्यवाही शुरू कर दो बार संस्था की मानमर्यादा को ठेस पहुँचाई है जिसके लिये संस्था द्वारा जारी पत्र के माध्यम से आपको अवगत कराया जा चुका था। किन्तु आपने अपनी कार्यशैली पर खेद व्यक्त किये जाने की बजाय अपनी हठधर्मिता को प्रदर्शित किया है। ऐसी स्थिति में वार्ता किसी उच्च अधिकारी की उपस्थिति में ही किया जाना सम्भव है। समस्या के समाधान तक उपजिलाधिकारी सासनी व तहसीलदार सासनी के न्यायालय में अधिवक्तागण न्यायिक कार्य में सहयोग प्रदान करने में असमर्थ रहेंगे। इस दौरान दि बार एसोसियेशन के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दबंग प्रधानपति ने रास्ते में बनाया घर का चबूतरा
October 3, 2024
6:50 pm
बत्तीस क्वाटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 2, 2024
5:19 pm
दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल
September 29, 2024
6:30 pm