हाथरस- 27 अगस्त। श्री अग्रवाल अग्रवाल सभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह अग्रवाल सेवा सदन आगरा रोड पर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव आर्य एवं विशिष्ट अतिथि प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी श्रीकृष्ण खेतान द्वारा सदन में विराजमान महाराजा श्री अग्रसेन जी की विशालकाय मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
श्री अग्रवाल सभा के शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल द्वारा मंचासीन सभी अतिथियों, वरिष्ठ पदाधिकारीयों एवं सभा के सभी पूर्व अध्यक्षों ,सभी अग्र बंधुओ का अंग वस्त्र पहनाकर एवं चंदन तिलक लगाकर स्वागत-सत्कार किया गया।
मंचासीन भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव आर्य द्वारा सभा के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल बैंक वाले, कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल किराने वाले, महामंत्री विनोद अग्रवाल एड., वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल सर्राफ, कनिष्ठ उपाध्यक्ष विकास गर्ग, मंत्री लोकेश अग्रवाल हींग वाले, संयुक्त मंत्री रामकुमार अग्रवाल फाॅल वाले, मीडिया प्रभारी लोकेश अग्रवाल दाल वालों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
सभा द्वारा मेला श्री दाऊजी महाराज में लगने वाले अग्रवाल शिविर के लिए राकेश अग्रवाल दाल मिल वालों को सर्वसम्मति से शिविर संयोजक घोषित किया गया। मंचाचीन अतिथियों में वरिष्ठ एड. रामअवतार अग्रवाल, दिलीप पोद्दार एड., पदेन सदस्य अशोक अग्रवाल बीड़ी वाले, राजेश तायल, मनीष अग्रवाल पीपा भी उपस्थित थे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि वह 5 साल 2 माह तक भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रहे हैं और इस बीच उन्होंने समाज के किसी भी व्यक्ति का उत्पीड़न नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि भविष्य में भी किसी का उत्पीड़न ना हो। उन्होंने यह भी कहा कि हमें किसी से डरना नहीं है, कई बार देखा गया है कि एक पुलिस वाला भी रोक लेता है तो हम डर जाते हैं। महाराजा अग्रसैन सूर्यवंशी हैं। हमें अपनी ताकत का एहसास करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर से कहकर वह जिले के कई मंदिरों के जीर्णोद्वार कराने के लिए पर्यटन विभाग से करोडों रूपये की धनराशि अव्यक्त कराई है और उनका प्रयास रहेगा कि किसी चैराहे पर अग्रसैन चैक का निर्माण कराया जाए।
शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने सबसे पहले अग्रबन्धुओं का अध्यक्ष बनाए जाने के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके मन में काफी समय से समाज की सेवा करने की ललक थी। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज द्वारा उन्हें जिस उम्मीद व आशाओं के साथ अग्रवाल सभा का अध्यक्ष चुना गया है, वह सभी को विश्वास दिलाते हैं कि पूरे समाज को एकजुट कर समाज को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह से प्रयास करेंगे। साथ ही समाज की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने के लिए भी कार्य करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान मनोज अग्रवाल राया वाले, कपिल अग्रवाल दाल वाले, वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर जैन द्वारा अपने विचार प्रकट कर सभा को संबोधित कर अग्रवाल समाज की एकजुटता पर जोर दिया।
समारोह में बिशन स्वरूप अग्रवाल किराने वाले, अजय कुमार गर्ग, धनीराम अग्रवाल किराने वाले, शरद अग्रवाल डिब्बा वाले, रुपेश गर्ग, नरेंद्र बंसल, भोलाशंकर अग्रवाल एड, दिनेश चंद्र सेकसरिया,सतीशचंद्र गोयल, राकेश बंसल हींग वाले, अभय गर्ग पिंकी चप्पल वाले, राकेश अग्रवाल रंग वाले, कपिल अग्रवाल चूना वाले, रवि प्रकाश गोयल, अमित अग्रवाल टायर वाले, कैलाशचंद्र भगतजी, अनूप अग्रवाल उदय, प्रकाश नारायण बंसल, श्याम अग्रवाल, गोविंद शरण अग्रवाल, भगवत स्वरूप गर्ग, अनुराग गर्ग, प्रदीप गोयल, गौरव अग्रवाल बॉबी, प्रदीप बंसल, रुपेश गर्ग, मनीष मित्तल, श्रीकृष्ण अग्रवाल एड., मनीष अग्रवाल पीपा, बुद्धसैन आर्य, रजत अग्रवाल, दीपेश अग्रवाल सर्राफ आदि तमाम अग्रबंधु उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़
बहलाफुसला कर नामजद ले गये बेटी को
September 8, 2024
5:56 pm
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
अग्रवाल सभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथसमाज को एकजुट कर ले जाऊंगा ऊंचाइयों तक-श्याम बिहारी अग्रवालःबनवाएंगे अग्रसेन चैक-गौरव आर्य
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email