Explore

Search
Close this search box.

Search

November 13, 2024 8:37 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अंर्तराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन ने की अतिक्रमण हटाने की मांग

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस- 12 अक्टूबर। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश तिवारी के नेतृत्व मे एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी से मुलाकात करने पहुंचा और जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में कलेक्ट्रेट प्रभारी एसडीएम लवगीत कौर से मिला तथा उन्हें शहर की ज्वलंत समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया।
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन द्वारा शहर के ज्वलंत जनहित की समस्याओं मुख्य बाजारों के सड़कों, फुटपाथांे, नालियों पर हों रहे अतिक्रमण के बारे में अवगत कराया तथा मुख्य बाजारों में घंटाघर, नाजिहाई बाजार, रुई की मंडी, हलवाई खाना, मोहनगंज, बैनीगंज, लोहट बाजार, पसरट्टा बाजार, पत्थर बाजार, नयागंज, चूना वाला डंडा, सादाबाद गेट, रामलीला ग्राउंड, पंजाबी मार्केट, बागला मार्ग, कमला बाजार, वंदरवन, सरक्यूलर रोड, चक्की बाजार, खातीखाना आगरा रोड, सासनी गेट आदि के अलावा गलियों मे बख्तावर गली, होली गली, मालिन गली, भुर्जीयांन गली, बजरिया गली आदि में अतिक्रमण हटवाने की मांग की है। अतिक्रमण से आमजन, राहगीर को पैदल और वाहन से चलने पर काफी परेशानी उठानी पड़ती है। सड़कांे पर वाहन ऐसे खड़े रहते है कि पार्किंग स्थल मालूम पड़ता है। इसकी शिकायत संस्था द्वारा काफी समय से सम्बंधित विभागों से की जा रही है। लेकिन प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
शहर के मुख्य बाजारों की सडक, फुटपाथ, नालियों व गलियों को अतिक्रमण मुक्त कराने तथा अतिक्रमणकारियांे के खिलाफ कानूनी कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौपा गया। जिलाधिकारी ने त्योहारों के बाद मुख्य बाजारों की सडक व गलियों को अतिक्रमण मुक्त कराने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष जय प्रकाश तिवारी, जीवन लाल शर्मा, उपाध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा, संजीव वाष्र्णेय, संजय जैन (वार्ड अध्यक्ष) विवेक कटारा, कविता सोनी (उपाध्यक्ष), सुरेश, वीरेंद्र आदि शामिल थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर