भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन को बहाना पड़ा पसीना: मेला एवं मेला क्षेत्र के मार्गो पर रहा भारी जाम
हाथरस-23 सितंबर। ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 113वें महोत्सव में बीती रात्रि को मेला पंडाल में बॉलीवुड एवं पंजाब व हरियाणा के धूम मचाने वाले कलाकारों द्वारा विशाल पंजाबी दरबार म्यूजिकल नाइट में भारी धूम मचा दी गई और कार्यक्रम में अभिनेत्री अंजलि राघव वह खुशी बाल्यान की अदाओं का जहां जादू स्टेडियम में उमड़ी रिकॉर्ड तोड़ भीड़ पर सिर चढ़कर बोला। वहीं पंजाबी और हरियाणवी गानों के गायकों अमन जाजी व लव कुलार ने भी अपना जलवा बिखेर दिया और युवा नाचने व झूमने पर मजबूर हो गए। वहीं भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन को पसीना बहाना पड़ा और रात 1 बजे से अधिक समय तक भीड़ म्यूजिकल नाइट का आनंद लेती रही। बीती रात्रि को लक्खी मेला में उमड़ी भीड़ का नजारा ऐसा था कि मेला पंडाल ही नहीं बल्कि पूरा मेला क्षेत्र एवं मेला क्षेत्र को जाने वाले रास्ते सभी चैक हो गए थे और जगह-जगह जाम जैसी स्थिति बन गई थी। वहीं पुलिस एवं प्रशासन को भीड़ को संभालने में हल्के बल का प्रयोग भी करना पड़ा। मेला में उमड़े जन सैलाब ने पिछले कई वर्षों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के विशाल पंडाल में युवा भाजपा नेता एवं पूर्व विस्तारक कार्यक्रम संयोजक अंकित गौड़,कार्यक्रम सहसंयोजक दीपक वार्ष्णेय नगर उपाध्यक्ष भाजयुमो के संयुक्त संयोजन में आयोजित विशाल पंजाबी दरबार कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन भाजपा की सदर विधायक श्रीमती अंजुला सिंह माहौर द्वारा फीता काटकर किया गया। जबकि उनके साथ सहयोग में दीप प्रज्जवलन निवर्तमान जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, प्रमुख समाजसेवी एवं फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर के डायरेक्टर डॉ. विकास शर्मा, पूर्व सांसद प्रतिनिधि ठाकुर राजेश सिंह गुड्डू भैया, भाजपा शहर अध्यक्ष मूलचन्द्र वार्ष्णेय, पूर्व जिला महामंत्री संजय सक्सेना, वरिष्ठ भाजपा नेता बौ. प्रशांत शर्मा, ठेकेदार राकेश शर्मा राजाजी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया तथा सभी अतिथियों का पूर्व विस्तारक, कार्यक्रम संयोजक अंकित गौड़,कार्यक्रम सहसंयोजक दीपक वार्ष्णेय नगर उपाध्यक्ष भाजयुमो, मनोज वार्ष्णेय, अनुराग दीक्षित, आकाश अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, नरेंद्र ग्रोवर, मनीष अग्रवाल पीपा सभासद, कुलदीप शर्मा डीएसए, मिहिर वार्ष्णेय, कृष्णा वार्ष्णेय बिट्टू ,कृष्णा गौड़, ध्रुव शर्मा, उदित शर्मा वं उनकी पूरी सहयोगी टीम द्वारा फूल मालाओं से लादकर व दुपट्टा ओड़ा कर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत व सम्मानित किया गया। स्वागत समारोह का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता अतुल आंधीवाल एडवोकेट द्वारा किया गया।
विशाल पंजाबी दरबार कार्यक्रम का शुभारंभ डांस ग्रुप द्वारा गणेश वंदना से किया गया। तदुपरांत पंजाब से आए गिद्दा डांस ग्रुप द्वारा पंजाबी गाने पर गिद्दा नृत्य किया गया। वही मैं चिलम के सुटे लाया करूं के गायक एवं अभिनेता अमन जाजी जब मंच पर आए तो उन्होंने अपने फेमस गाने के साथ बावन गज का दमन, गज भर पानी मैं चाली, एक परदेसी मेरा दिल ले गया सहित दर्जनों गानों की ऐसी धमाकेदार प्रस्तुति दी कि पूरा पंडाल लाखों की भीड़ झूमने पर मजबूर हो गई और अमन जाजी के दीवाने युवा शोर मचाते हुए नजर आए। इसके बाद हरियाणवी अभिनेत्री एवं आजकल युवाओं में सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रही चालो चालो न घुमा दो हीरो होंडा पर की अभिनेत्री खुशी बाल्यान जैसे ही अपने अदाओं के साथ डांस धमाल पेश किया तो युवा झूमने एवं थिरकने पर मजबूर हो गए और शोर मचाते हुए जहां खुशी के दीवाने दिखाई दिए। वही खुशी का जादू उनके सिर पर चलकर बोला। अभिनेत्री खुशी वाल्यान ने हरियाणवी गाने छम छम बोले क्यों बोले तेरी तागड़ी, मैं गर्मी में मर जाऊंगी टप टप के पसीना, मेरे गांव पटोला जी, क्यों मोटे मारे पैग, मेरे फोटो को सीने से यार चिपका ले सैया फेविकोल से, बहू चैधरिया की, आज की रात मजा हुस्न का आंखों से लीजिए, पिया जी आ जा नहीं तो मैं पानी में जाऊंगी पर डांस प्रस्तुति देकर जहां पूरे पंडाल को झूमने व थिरकने पर मजबूर कर दिया।
हरियाणवी सुपरस्टार अभिनेत्री अंजलि राघव ने अपनी बदमाशी कर देने वाली अदाओं का जादू दिखेते हुए हरियाणवी गाने मेरे जितने फ्रेंड सब ने राम राम जी से शुरुआत करते हुए मेरी जयपुर से मंगवा दे कुर्ती बीकानेर से, उसका भला करे भगवान जिसकी बहू ब्यूटीफुल है, खुल्ला पीवे दारू पीवे मोटे-मोटे पैग ,ना आवे शर्म, तेरी सॉलिड बॉडी रे ,तेरे दूँगे पर लपेटा तेरी रे ,तेरे सेंडला ने आग लगाई जगायी सारी रात भावी री, पतली कमर मैं ला दूं घाघरा, मैं पगली से छोरी हसबैंड बाबरा, तू डेली पीकर आवे से 10 12 टिक्कड़ खावे से सहित तमाम गानों की धमाकेदार प्रस्तुति देकर पूरे पंडाल को झूमने पर मजबूर कर दिया।
विशाल पंजाबी दरबार में पंजाब से आए पंजाबी पॉप गायक लव कुलार ने धमाकेदार गानों की प्रस्तुतियां देकर धूम मचा दी और उन्होंने अपने सुपरहिट पंजाबी गाने फुलकारी, सुरखी दा दाग, लगदी पंजाबन लगदी पटोला तेनु सूट सूट करदा, तेनु दिल पर छुरिया चलाईया, बोलो तारा रा रा, बचना ए हसीनों लो मैं आ गया, इश्क तेरा तड़पावे, तेरी आंखों का यह काजल, सावन में लग गई आग सहित दर्जनों पंजाबी गाने गाकर पूरे पंडाल के माहौल को पंजाबी रंग में बदल दिया।
विशाल पंजाबी दरबार में सिंगर, एक्टर व डांसर काजल सारस्वत ने अपने सुपरहिट गाने घूंघट पै हरियाणा, तानौ ते पर प्रस्तुति देकर जहां धूम मचा दी। वहीं उन्होंने कार्यक्रम की एंकरिंग भी की गई। विशाल पंजाबी दरबार में म्यूजिकल नाइट प्रोग्राम लगभग रात 1 बजे के बाद समापन हो गया।
विशाल पंजाबी दरबार कार्यक्रम में बीती रात्रि को ऐसा जन सैलाब उमड़ा कि मेला पंडाल ही नहीं बल्कि पूरे मेला क्षेत्र में उमड़ा जनसैलाब से पूरा मेला क्षेत्र खचाखच भरा हुआ नजर आया और जगह-जगह जाम एवं भीड़ रेंगती सी नजर आई तथा मेला के लिए आने वाले शहर के सभी रोड भी भीड़ के रैला के साथ चलते हुए दिखाई दिए और कल पूरा शहर जाम में जुझता हुआ नजर आया। वही भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस व प्रशासन को काफी पसीना बहाना पड़ा।
इस मौके पर जिलाधिकारी राहुल पांडेय, पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह, सीओ सिटी राम प्रवेश राय, एसडीएम सदर नीरज शर्मा आदि अधिकारियों द्वारा भीड़ के भारी संख्या में उमडने पर पूरे मेला क्षेत्र का जायजा एवं निरीक्षण कर पुलिस फोर्स को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। जबकि सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा सीओ सिटी रामप्रवेश राय तथा मेला प्रभारी मणिकांत शर्मा, केडी शर्मा के अलावा कोतवाली सदर प्रभारी विजय कुमार, थाना हाथरस गेट प्रभारी सत्येंद्र सिंह राघव, थाना चंदपा प्रभारी सहित एवं भारी पुलिस बल संभाले हुए थे।
इस मौके पर राकेश शर्मा ठेकेदार, अनुराग दीक्षित, सौरभ शर्मा, देवा पहलवान, सुमित वार्ष्णेय, मिहिर वार्ष्णेय, मनोज शर्मा, गौरव रावत, राम शर्मा, प्रशांत शर्मा, उदित शर्मा, कुलदीप शर्मा, ध्रुव शर्मा, लवकुश शर्मा, देवेंद्र ठाकुर ,तरुण शर्मा, अनिल वर्मा, नीरज वार्ष्णेय ,मनोज वार्ष्णेय, बिट्टू वार्ष्णेय, शुभम एलानी, गजेंद्र राणा, विष्णु बघेल आदि मौजूद थे।