Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 7:42 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पुलिस के बर्बरतापूर्ण व्यवहार की करायें जांचःकार्यवाही की मांग

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-13 अप्रैल। अखिल भारतीय यादव महासभा उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ सर्जन डॉ. भरत यादव के नेतृत्व में यादव महासभा का प्रतिनिधिमंडल पुलिस कप्तान से मिला और हसायन में यादव समाज के लोगों से पुलिस द्वारा किए गए बर्बरतापूर्ण व्यवहार को लेकर आरोपी पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की गई।
अखिल भारतीय यादव महासभा उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष डॉ. भरत यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल द्वारा पुलिस कप्तान निपुण अग्रवाल को ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाते हुए बताया गया कि होली के त्यौहार पर 25 मार्च को लगभग दोपहर 1 बजे कस्बा हसायन के मौहल्ला अहिरान में होली मिलन समारोह के दौरान पुलिस ने यादव समाज के लोगों से अभद्रता की गई और बर्बरतापूर्ण व्यवहार का किया तथा विरोध करने पर शराब के नशे में धुत्त पुलिसकर्मियों एवं अधिकारी द्वारा यादव समाज के लोगों व महिलाओं को जाति सूचक शब्द बोलते हुए एवं अधिकारों का नाजायज फायदा उठाते हुए बल प्रयोग किया तथा दर्दनाक तरीके से डंडों से पिटाई भी की। जिसमें कई लोग चोटिल हो गए और हड्डी भी टूट गई। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस लोगों को घरों में से जबरन खींचकर थाने ले गई एवं फर्जी मुकद्दमा दर्ज करके पूरे समुदाय में भय पैदा किया गया।
प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस कप्तान से कहा कि जब महिलाएं चिकित्सतकीय परीक्षण के लिए सीएचसी गई तो पुलिस के दबाव में उनको वहां से भगा दिया गया और निर्दोष 11 लोगों को जेल भी भेजा गया। उन्होंने पुलिस के इस तरीके के बर्ताव को समुदाय विशेष के लिए निन्दनीय बताया।
प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कप्तान से उक्त मामले में सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की है। साथ ही कार्यवाही न होने पर प्रांतीय कमेटी को अवगत कराकर आंदोलनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी है। वही प्रतिनिधि मंडल को पुलिस कप्तान निपुण अग्रवाल द्वारा आश्वस्त किया गया कि उक्त पूरे प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष डॉ. भरत यादव के अलावा वीरेश यादव, मुन्नालाल यादव, रामखिलौनी यादव, प्रताप सिंह यादव, विजेंद्र सिंह यादव, ओमकार यादव आदि शामिल थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर