Explore

Search
Close this search box.

Search

December 9, 2024 9:05 am

लेटेस्ट न्यूज़

सीएचसी में दिया दस्तक अभियान का प्रशिक्षण

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दलवीर सिंह चिकित्सा अधीक्षक एवं चतुर सिंह स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने सीएचओ, एएनएम, आशा और संगिनी को डॉक्टर दस्तक अभियान का प्रशिक्षण दिया गया।
गुरूवार को प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों ने बताया गया कि एक अप्रैल से तीस अप्रैल 2024 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा। जिसमें एक अप्रैल से नौ अप्रैल तक जागरूकता, और झाड़ी कटाई, साफ सफाई, एंटी लार्वा का छिड़काव, लोगो का संवेदीकरण, मातृ बैठक, स्कूली बच्चो द्वारा रैली, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवम पोषण समिति की बैठक आदि गतिविधियां की जाएगीं। दस अप्रैल से तीस अप्रैल तक दस्तक अभियान चलेगा। जिसमें आशा एवं आंगनबाड़ी घर-घर जाकर दस्तक देंगी, और बुखार, सर्दी जुकाम खांसी, या दो सप्ताह से अधिक खांसी, शरीर पर सफेद दाग जिसमें सुन्नपन हो एवं कुपोषित बच्चों की सूची बनाई जाएगी। साथ ही ऐसे व्यक्तियों को ई-कवच पर अपलोड किया जाएगा। साथ ही उनको एचडब्लूसी पर या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी पर भेजेंगी आशा एवं आंगनबाड़ी द्वारा फुल बाजू के कपड़े पहनने, मच्छरदानी का प्रयोग करने, घर के आसपास जल भराव ना हो, घर के कूलर फ्रिज की सफाई, घर के आस-पास कूड़े करकट जमा ना हो शौच केवल शौचालय में जाय, खाना खाने से पहले एवं शौच जाने के बाद साबुन या राख से हाथ जरूर धोएं स्वच्छ पानी पिए आदि बातों को बताकर जागरूक किया जाएगा। दस्तक अभियान में आशा आभा आईडी बनाने का कार्य किया जाएगा। जीरो से पांच साल तक के टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों की ड्यू लिस्ट तैयार करने एवं आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य भी करेंगी। प्रशिक्षण के दौरान सत्रह सीएचओ, अट्ठाईस एएनएम, एक सौ बयासी आशा एवम दस आशा संगिनी को प्रशिक्षित किया गया। वहीं कार्रक्रम में एसीएमओ डॉक्टर राजीव राय नोडल अधिकारी संचारी रोग द्वारा प्रशिक्षण गुणवत्ता देखीं। प्रशिक्षण में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राकेश अग्निहोत्री एंड आशीष कुमार टीएसयू उपस्थित रहे।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर