सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हाथरस सचिव के आदेशानुसार विश्व एंटी तंबाकू दिवस मनाया गया। जिसके तहत विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया।
शुक्रवार को सीएचसी में लगाए गये शिविर में तंबाकू, गुटखा, पान, आदि के सेवन करने पर होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा. दलवीर सिंह रावत ने बताया कि सिगरेटनोशी से हमारे फेफड़े, दिल और शरीर के अन्य अंगों को नुकसान पहुंचता हैं। कहा कि सिगरेट में चार हजार केमिकल पदार्थों में से 400 से अधिक जहरीले पदार्थ हैं। सबसे जहरीले पदार्थ टार से कैंसर, निकोटीन से खून में कलेस्ट्रोल की मात्रा बढ़ जाने से खून जमना शुरू हो जाता है। स्वास्थ्य विभाग जहां देश को तंबाकू से मुक्त करवाने के लिए टीमें बनाकर लोगों को जागरूक कर रहा है। इस दौरान पीएलवी चित्र सिंह, सत्यनारायण सिंह, राकेश कुमार, फार्मासिस्ट अनिल जयसवाल, शेलेंद्र, एल.ए. केलाश चंद्र, डॉ कुपेंद्र यादव, स्टाफ नर्स उमा सेंगर, सीमा सिंह, गौरव वर्मा खुशी, डॉ. रुचि कमल, डॉ. अनु अग्रवाल, एच.ई.ओ. चतुर सिंह, अंशू गौड़, नेम सिंह, तथा एबीजी के छात्र-छात्रायें मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
सीएचसी में तंबाकू निषेध दिवस पर लगाया विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email