Explore

Search
Close this search box.

Search

December 8, 2024 3:45 pm

लेटेस्ट न्यूज़

संचारी रोग अभियान में हाथरस प्रदेश में 18वें रैंकिंग पर

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस- 4 मई। संचारी रोग अभियान जनपद में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया गया। अभियान के सफल संचालन हेतु 12 विभागों द्वारा आपसी समनवय से कार्य किया गया। जिसमें पंचायती राज विभाग द्वारा कुल 462 ग्राम पंचायत में रैलियों, साफ-सफाई, झाडियों की कटाई, एण्टी लार्वल दवा का छिडकाव व फौगिंग कार्य कराया गया।
बेसिक शिक्षा विभागों के 1262 विद्यालयों में रैली का आयोजन कर जनमानस को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा कुल 287 सूअर पालकांे को सेन्सीटाइज कर सूअर के बाडों को आबादी वाले क्षेत्रों से दूर स्थापित करने व सूअरों से होने वाली वीमारियों के प्रति जन समुदाय को जागरूक किया गया। कृषि विभाग द्वारा कुल 462 ग्रामों में चूहा छंछूदर से होने वाले रोगों एवं उन पर नियंत्रण पाने आदि विषय पर गोष्ठी के माध्यम से चर्चा कर जन समुदाय को जगरूक किया गया। आशा व आंगनवाडी कार्यकर्ती द्वारा घर-घर भ्रमण कर मच्छरों से बचाव के उपाय, हीट वेव से बचाव, बीमार होने पर 108 पर कॉल कर नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिये प्रेरित करना, घर के आस पास साफ-सफाई व जल भराव न होने देने आदि के वारे में वताया गया। इसी के क्रम में आशा द्वारा घर-घर भ्रमण कर बुखार के कुल 320 रोगियों को खोजा गया। जिनकी मलेरिया तथा डेंगू रोग की जाॅच की गयी। क्षय रोग के कुल-25 सम्भावित मरीजों को व कुष्ठ रोग से ग्रसित कोई भी नया रोगी अभियान के दौरान नहीं पाया गया। उक्त अवधि में चलाये गये विशेष संचारी रोग अभियान दस्तक अभियान में प्रदेश स्तर पर रैकिंग में हाथरस का स्थान 18 वां है व मण्डल स्तर पर दूसरा है।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर